नसीरुद्दीन शाह की दूसरी बीवी कैसे बनीं रत्ना पाठक, फिल्म जैसी है यह LOVE STORY!

Published : Jul 20, 2024, 12:58 PM IST
Naseeruddin Shah Ratna Pathak Love Story

सार

नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं और उनकी दोनों बीवियां हिंदू हैं। इनमें से पहली बीवी मनारा सीकरी अब इस दुनिया में नहीं हैं। दूसरी बीवी रत्ना पाठक के साथ उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह 74 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 20 जुलाई 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। नसीरुद्दीन शाह शानदार अभिनेता हैं और प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने काफी कुछ अचीव किया है। लेकिन उनकी उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। खासकर उनकी लव स्टोरी। जी हां, हम बात कर रहे हैं रत्ना पाठक संग उनकी प्रेम कहानी की, जो बेहद दिलचस्प है। जानिए नसीर और रत्ना कब पहली बार मिले और कैसे उनकी प्रेम कहानी शादी की दहलीज तक पहुंची...

'संभोग से संन्यास तक' और पहली मुलाक़ात

2023 में जब रत्ना पाठक बहन सुप्रिया पाठक संग ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल पर पहुंची थीं, तब उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था। रत्ना ने पहली मुलाक़ात के बारे में बताते हुए कहा था, "हम दुबेजी (सत्यदेव दुबे) के साथ 'संभोग से संन्यास तक' नाम का प्ले कर रहे थे, जो हमारी पूरी लाइफ स्टोरी को कवर करता है। संन्यास लेना है बस। वे जॉन लेनन के ग्लासेस पहने हुए थे और बढ़ी हुई दाढ़ी में थे। मुझे दाढ़ी वाले लोग पसंद हैं।"

नसीर के नाम को लेकर हुई थी गफलत!

बकौल रत्ना, "मुझे उनका सही नाम भी पता नहीं था, क्योंकि सत्यदेव दुबे ने मुझे उनसे मिलवाया था। उस वक्त तक दुबे के कई दांत गिर चुके थे, इसलिए आप उनके द्वारा शब्दों को नहीं समझ सकते थे। उन्होंने उनका नाम नसीर बताया, लेकिन मैं वह सुन नहीं सकी। मैंने किसी वजह से शिवेंद्र सिन्हा सुना।"जब ट्विंकल ने पूछा कि क्या वे उन्हें शिवेंद्र कहकर बुलाती हैं तो रत्ना ने कहा, "नहीं, नहीं। जब हम रिहर्सल के लिए गए तो बाकी कलाकारों ने अपना परिचय दिया। तब मैंने सुना कि वे नसीरुद्दीन शाह हैं।"

जल्दी ही एहसास हुआ कि साथ रहना है

रत्ना पाठक शाह ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए एक अन्य इंटरव्यू में कहा था, "हमें जल्दी ही एहसास हो गया कि हम साथ रहना चाहते हैं। हम बेवकूफ थे। हमने बहुत ज्यादा सवाल-जवाब नहीं किए। आजकल लोग बहुत ज्यादा सवाल करते हैं। हमने सोचा चलो यह ठीक है, कोशिश करते हैं और यह काम कर गया। यह पूरी तरह संयोग था। इसके लिए कोई क्रेडिट नहीं दिया जा सकता है। बस यह काम कर गया। "

नसीरुद्दीन शाह की दूसरी बीवी हैं रत्ना पाठक

रत्ना पाठक नसीरुद्दीन शाह की दूसरी बीवी हैं। उनकी शादी 1982 में हुई थी। दोनों ने इससे पहले 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। कपल के दो बच्च्चे हैं, जिनका नाम इमाद और विवान शाह है। नसीरुद्दीन शाह की पहली शादी दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी की बहन मनारा सीकरी से हुई थी, जिन्होंने इस्लाम कबूल कर अपना नाम परवीन मुराद रख लिया था। मनारा से नसीर की एक बेटी है, जिसका नाम हीबा शाह है। मानारा का 1982 में निधन हो गया था।

और पढ़ें…

अभिषेक-ऐश्वर्या के अलग होने की वजह बनी यह एक्ट्रेस? हो गया बड़ा खुलासा!

कौन है यह एक्टर, जो फिल्म फ्लॉप होने पर निर्माता को लौटा देता है फीस!

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार