
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार देखने और सुनने को मिलता है कि स्टार्स अपनी ही गलतियों की वजह से अपने करियर चौपट कर देते हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं फराह नाज (Farah Naaz), जिन्होंने अपनी गलतियों की वजह से अपने फिल्मी करियर बर्बाद कर दिया। बता दें कि फराह 56 साल की हो गई हैं। 1968 में हैदराबाद में जन्मी फराह यूं तो कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन फिर अचानक रातोंरात इंडस्ट्री से गायब हो गईं। कुछ वक्त बाद खबर आई कि उन्होंने दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) से शादी कर ली है। हलांकि, फराह को शादी में रास नहीं आई। महज 6 साल में ही उनकी शादी भी खत्म हो गई। अब वे कहां है और क्या कर रही है, इसकी जानकारी कम ही लोगों के पास है। जबकि उनकी छोटी बहन तब्बू (Tabu) अभी इंडस्ट्री में एक्टिव है और लगातार फिल्में कर रही हैं।
बताया जाता है कि फराह नाज गुस्सैल रही हैं। जरा-जरा सी बात पर गुस्सा होना उनकी फितरत में शामिल रहा है। इतना ही नहीं वे फिल्मों के सेट पर अपना खो दिया करती थीं। कहा जाता है कि जब भी गुस्सा आता है तो वे कुछ नहीं सोचती और जो मन में आता है कर बैठती हैं। खबरों की मानें तो फराह एक बार चंकी पांडे के साथ सीन शूट कर रही थीं। शूट के दौरान चंकी ने फराह से मजाक कर दिया, लेकिन उन्हें ये मजाक बर्दाश्त नहीं हुआ। गुस्से में फराह ने चंकी को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने अनिल कपूर तक को धमकी दे दी थी। हुआ यूं कि फिल्म रखवाला में वे अनिल के साथ थी। फिल्म में अनिल, माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे। जब फराह को पता चला तो वो गुस्से से आग बबूला हो गईं और अनिल-माधुरी दोनों फोन कर धमकी दे डाली। हालांकि, माधुरी ने खुद फिल्म करने से मना कर दिया था।
आपको बता दें कि फराह ने अपनी करियर के पीक पर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम फतेह रंधावा है। हालांकि, दोनों का ये रिश्ता लंबा नहीं चल पाया। शादी के छह साल में ही दोनों ने तलाक ले लिया। विंदू से अलग होने के बाद फराह ने एक्टर सुमित सहगल से शादी कर ली। वे सालों से फिल्मों और लाइमलाइट से दूर हैं। बता दें कि फराह का जन्म जमाल अली हाशमी और रिजवाना के घर एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता का जल्द ही तलाक हो गया। उनकी मां एक स्कूल टीचर थी। बता दें कि फराह, शबाना आजमी, तन्वी आजमी और बाबा आजमी की भतीजी और तब्बू की बड़ी बहन हैं।
फराह ने 1985 में सिंगर महेंद्र कपूर के बेटे रोहन कपूर के साथ यश चोपड़ा की फिल्म फासले से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, फासले एक डिजास्टार फिल्म साबित हुईं। इसके बावजूद फराह की खूबसूरती पर फिदा होकर कई फिल्म मेकर्स ने उन्हें फिल्मों के ऑफर्स दिए। उन्हें शक्ति सामंत की पाले खान, केसी बोकाड़िया की नसीब अपना-अपना और प्राण लाल मेहता की लव 86 तक ऑफर हुईं। वे मरते दम तक, ईमानदार, घर घर की कहानी, दिलजला, रखवाला, वो फिर आएगी, वीरू दादा, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी और बेगुनाह जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही। उन्होंने अपने समय के तकरीबन सभी टॉप स्टार्स जैसे राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, सनी देओल, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, राज बब्बर, गोविंदा, आदित्य पंचोली, आमिर खान, कुमार गौरव, राहुल रॉय के साथ काम किया। वे आखिरी बार 2005 में आई फिल्म शिखर में नजर आईं थीं।
ये भी पढ़ें…
सबसे तेज 800Cr कमाने वाली 9 मूवी, TOP पर पु्ष्पा 2, जवान-RRR इस NO. पर
शत्रुघ्न सिन्हा को क्यों कहते हैं शॉटगन, जानिए दिलचस्प कहानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।