
लंबे समय बाद कोई वॉर ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर को रिलीज को साथ सिनेमाघरों में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म उन 120 बहादुरों की कहानी कहती है कि जिन्होंने देश के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं की थी। डायरेक्टर रजनीश घई की इस फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, अमित छाबरा और खुद फरहान भी हैं। 137 मिनट की ये फिल्म देखने वालों में जोश और जज्बा भर रही है। इसका हर सीन और हर इमोशन दिल को छू लेने वाला है। वहीं, क्लाइमैक्स की बात करें तो इसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। आइए, पढ़ते है फिल्म का रिव्यू...
देशभक्ति हर भारतीय के दिल में गहराई से बसती है। इस भावना पर कई फिल्में बनी हैं और कई कामयाब भी रही हैं। वैसे तो हमारे वीर सैनिकों की अनगिनत कहानियां हैं, जिनके बारे में हम या तो नहीं जानते या फिर पर्याप्त जानकारी नहीं रखते। 120 बहादुर ऐसी ही एक कहानी है, लेकिन फिल्म देखने के बाद कोई भी ये महसूस किए बिना नहीं रह सकता कि ये असल जिंदगी के नायक इससे भी बेहतर सिनेमाई श्रद्धांजलि के हकदार है। फिल्म की कहानी की बात करें तो ये रेडियो मैन रणचंदर यादव (स्पर्श वालिया) की नजर से दिखाई गई है। वो चार्ली कंपनी में शामिल हुआ एक जवान हैं और सैनिकों की बहादुरी और बलिदान की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाता है। फिर कहानी 15 नवंबर, 1962 के वक्त में जाती है, जहां रणचंदर अपनी बटालियन से मिलते हैं। अहीर रेजिमेंट के 120 बहादुर सैनिक मेजर शैतान सिंह भाटी (फरहान अख्तर) के नेतृत्व में लड़ते हैं। मेजर भाटी साहसी अधिकारी हैं। वे लीडर के साथ अपने साथियों की भावनाओं को समझने वाले इंसान भी हैं। बता दें कि फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर बनी है, जहां 3000 चीनी सैनिकों ने एक भारतीय चौकी पर हमला कर दिया था। 18000 फीट ऊंचाई, माइनस 20 डिग्री तापमान, संसाधनों की कमी के बावजूद भारतीय जवानों ने हार नहीं मानी और लद्दाख के रेजांग ला दर्रे में चीनी का डटकर मुकाबला किया। मूवी के बारे में और जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
ये भी पढ़ें... 120 Bahadur-Mastiii 4 Day 1 Prediction: पहले दिन कैसा रहेगा दोनों फिल्मों का BO पर हाल?
फिल्म में जोश और जज्बा दोनों ही देखने को मिलता है। फिल्म का बड़ा भार फरहान अख्तर के दमदार अभिनय पर टिका है। हालांकि, कहानी का पहला हिस्सा थोड़ा धीमा है लेकिन सेकंड हाफ में ये रफ्तार पकड़ता है। फरहान एक बेहतरीन एक्टर है, लेकिन इस वॉर ड्रामा फिल्म में वे अपना दम पूरी तरह से दिखाने में सफल नहीं हुए। कई जगह उनके अभिनय में कमी नजर आईं। राशि खन्ना ने एक सैनिक की पत्नी के रूप में अच्छी परफॉर्मेंस दी। उन्होंने इमोशन और स्ट्रेंथ दोनों को बखूबी तरीके से पेश किया। विवान भटेना भी अपनी अच्छी छाप छोड़ते हैं। रेडियो ऑपरेटर की भूमिका में स्पर्श वालिया, जो फिल्म की कहानी भी बताते हैं, ने शानदार अभिनय किया है। वहीं, राजीव मेनन की लेखनी और सुमित अरोड़ा के डायलॉग्स में दम की थोड़ी कमी नजर आई। रजनीश घई का निर्देशन अच्छा रहा, उन्होंने युद्ध के सीन्स को बेहतरीन तरीके से पेश किया। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसका रियलिस्टिक ट्रीटमेंट है, ना इसमें ओवर ड्रामा देखने को मिलता है और ना अनावश्यक देशभक्ति, बस इसमें सच्चाई से भरी बहादुरी की दास्तान दिखाई और सुनाई गई है।
ये भी पढ़ें... 120 Bahadur की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारों का मेला, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।