मां के रोल में खूब जचीं बॉलीवुड की ये 5 Actresses, चौथी है सबकी फेवरेट

Published : May 08, 2025, 07:48 PM IST

बॉलीवुड की इन पांच अभिनेत्रियों ने मां के किरदार को पर्दे पर जीवंत किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। निरूपा रॉय से लेकर अरुणा ईरानी तक, इनकी अदाकारी ने हमें भावुक कर दिया।

PREV
15
निरूपा रॉय

निरूपा रॉय तू कितनी सुंदर है, तू कितनी प्यारी है, जैसी फिल्मों में मां का रोल निभा चुकी हैं। लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया था।

25
नरगिस

फिल्म मदर इंडिया में मां का किरदार निभाकर सबके दिलों में राज करने वाली नरगिस अब इस दुनिया में नहीं है।

35
रीमा लागू

सिनेमाघरों में मां की भूमिका निभाने वाली रीमा लागू को लोग खूब पसंद करते हैं. वो 'हम साथ -साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।

45
फरीदा जलाल

फरीदा जलाल 'दुलारा', 'लाडला', 'चोरी-चोरी चुपके- चुपके', जैसी कई फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकी हैं। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने थे।

55
अरुणा ईरानी

अरुणा ईरानी फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी मां का रोल निभा चुकी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories