वो साल जब Bobby Deol की रिलीज हुई 6 फिल्में, BO पर कैसा रहा हाल
Bobby Deol Films Box Office Budget Collection : 2007 में बॉबी देओल की छह फिल्में रिलीज हुईं, उनके करियर का सबसे व्यस्त साल। हिट और फ्लॉप, जानिए इन फिल्मों का पूरा लेखा-जोखा।

2007 में बॉबी देओल की छह फिल्में रिलीज हुईं थी। ये उनके अब तक के करियर में सबसे ज्यादा है। यहां हम इन्हीं फिल्मों का बजट और कमाई के साथ कुछ और डिटेल शेयर कर रहे हैं।
शाकालाका बूम बूम (Shakalaka Boom Boom)
बॉबी देओल, उपेन पटेल, कंगना रनौत, सेलिना जेटली स्टारर शाकालाका बूम बूम की कहानी कमजोर थी। इसका म्यूजिक और कोरियोग्राफी को पसंद किया गया था। ये मूवी अपना बजट के बराबर भी कमाई नहीं कर पाई थी।
रिलीज़ : 6 अप्रैल 2007
बजट : ₹15 करोड़
भारत में कमाई: ₹6.77 करोड़
बॉक्स ऑफिस: फ्लॉप
अपने ( Apne )
स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में देओल फैमिली के तीनों स्टार धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल ने लीड रल निभाए थे। शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ ने लीड एक्ट्रेस के रोल में हैं।
रिलीज़ : 29 जून 2007
बजट: ₹15 करोड़
भारत में कमाई: ₹22.06 CR
वर्ल्डवाइड ग्रॉस: ₹38.81 CR
बॉक्स ऑफिस: HIT
नक़ाब ( Naqaab)
बॉबी देओल, अक्षय खन्ना, उर्वशी शर्मा की रोमांटिक थ्रिलर इस मूवी में कालकारों की एक्टिंग की तारीफ तो हुई थी। लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
रिलीज़ : 13 जुलाई 2007
बजट: ₹19 CR
भारत में नेट कमाई: ₹12.69 CR
बॉक्स ऑफिस : फ्लॉप
झूम बराबर झूम ( Jhoom Barabar Jhoom)
रोमांटिक कॉमेडी मूवी में अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, बॉबी देओल, लारा दत्ता स्टारर मूवी ऐवरेज रही थी। 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 39 करोड़ रुपए कमाए थे।
रिलीज़ : 15 जून 2007
बजट : ₹27 करोड़
भारत में कमाई : ₹27.27 करोड़
वर्ल्डवाइड : ₹48.1 करोड़
बॉक्स ऑफिस : HIT
ओम शांति ओम (कैमियो)
रोमांटिक ड्रामा मूवी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल लीड रोल में हैं। बॉबी देओल ने इसमें कैमियो किया था। ब्लॉक बस्टर मूवी ने 148 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। इसकी लागत करीब 38 से 45 करोड़ रुपए थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

