वो पाक एक्टर, Operation Sindoor के बाद अपने देश में हुआ ट्रोल

Published : May 07, 2025, 04:55 PM IST

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने ऑपरेशन सिंदूर पर शोक जताया, जिससे उनके देश में बवाल मच गया। भारत का ज़िक्र ना करने पर फैंस नाराज़, कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया।

PREV
17

पाकिस्तानी एक्टर भारत-पाकिस्तान के विवाद के भंवर में फंस गए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म अबीर-गुलाल को बॉलीवुड में बायकॉट करने की मांग की जा रही थी। इस बीच दोनों मुल्कों के बीच बढ़ी टेंशन ने उनकी मूवी को अधर में लटकादिया है।

27

6 और 7 मई की दरम्यानी रात भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से अटैक किया है। इसमें 100 के करीब दहशतगर्द मारे गए हैं। 

37

वहीं इस अटैक के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने हवाई हमलों में मारे गए लोगों के लिए दिए गए शोक संदेश दिया है। हालांकि इसके बाद उनके पाकिस्तानी फैंस नाराज हो गए हैं।

47

फवाद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया इमोशनल पोस्ट

बुधवार को फवाद ने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में लिखा, "इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।फवाद ने अपील करते हुए कहा कि भड़काऊ बयानों से आग को लगाना बंद करें। इससे निर्दोष लोगों की जान जा रही है। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!"

57

फवाद का इंस्टाग्राम हैंडल भारत में ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस पोस्ट से पाकिस्तानी फैंस नाराज हो गए हैं, जिसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया है।

67

पाकिस्तानी फैंस ने फवाद खान के बयान से नाराजगी जताई है, दरअसल एक्टर ने इसमें भारत का जिक्र तक नहीं किया है। यूजर्स ने कॉमेन्ट में कहा है कि वे अपने प्रोफेशन को देश से ऊपर रखते हैं।

77

एक कॉमेन्ट में लिखा था, "आपकी प्रार्थनाओं की जरूरत नहीं है।" कई लोगों ने फवाद खान को अनफॉलो किया है। वहीं डिमांड की है कि अब बॉलीवुड को बायकॉट करने का टाइम आ गया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories