बिना मेकअप फोटो ना खींच ले, इसलिए भागी शिल्पा शेट्टी, देखें Celebs PIX

Published : May 07, 2025, 04:15 PM IST

Celebs Spotted: बुधवार को कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगों पर स्पॉट हुए। शिल्पा शेट्टी से रवीना टंडन तक बिना मेकअप नजर आई। शिल्पा ने तो फोटोग्राफर्स को देखकर दौड़ लगा दी थी। 

PREV
17

मुंबई में अलग-अलग जगहों पर सेलेब्स नजर आए। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी खार में स्पॉट हुईं। उन्होंने मेकअप नहीं किया था, इसलिए कार से उतरते ही उन्होंने दौड़ लगा दी ताकि उनकी फोटोज क्लिक ना सके।

27

शिल्पा शेट्टी जो मीडिया फ्रेंडली है और हमेशा फोटोग्राफर्स को पोज देती है, इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे बिना पोज दिए ही कार में बैठ गई।

37

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्होंने कार से उतरकर बकायदा फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

47

नताशा स्तांकोविक जिम के बाहर दिखीं। बिना मेकअप नताशा ने कैमरामैन को मुस्कराते हुए पोज दिए। 

57

आयश शर्मा जिम के बाहर स्पॉट हुईं। उन्होंने फोटोग्राफर्स से हंसी मजाक किया और स्टाइलिश पोज मारे।

67

रवीना टंडन भी बिना मेकअ नजर आईं। उन्होंने इस दौरान ग्रीन टी-शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी।

77

निमरत कौर वॉक करती नजर आईं। उन्होंने इस दौरान ट्रैक सूट कैरी कर रखा था। 

Read more Photos on

Recommended Stories