Zara Hatke Zara Bachke: विक्की के पिता शाम कौशल ने बयां की फैमिली की फीलिंग और इमोशन, पढ़िए Exclusive Interview

2 जून को विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज हुई। इस मौके पर विक्की के पापा शाम कौशल ने अपनी फीलिंग और इमोशन शेयर किए। 

मुंबई. 2 जून को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज हुई। इस मौके पर विक्की के पापा शाम कौशल(Sham Kaushal) ने अपनी फीलिंग और इमोशन शेयर किए। Asianetnews हिंदी से जाने-माने स्टंट डायरेक्टर शाम कौशल ने बेटे की कामयाबी और परिवार से जुड़ीं कुछ बातें बताईं।

शाम कौशल ने बयां की बेटे विक्की कौशल की फिल्म-'जरा हटके जरा बचके' की रिलीज पर अपनी फीलिंग

Latest Videos

शाम कौशल ने कहा-जैसा हमेशा होता है, घर में बच्चों के एग्जाम का रिजल्ट आना है या कुछ भी ईवेंट होना है, तो घर में एक एक्साइटमेंट रहता है। दुआएं रहती हैं। सब लोग प्रार्थना करते हैं। वैसे ही हम लोग भी एक नॉर्मल फैमिली की तरह प्रे(प्रार्थना) करते हैं।

वैसे फिल्म किसी एक आदमी की मेहनत नहीं होती है। एक बड़ी टीम की मेहनत का नतीजा होती है। बहुत सारे लोग जुड़े होते हैं। इसलिए भगवान से हमारी दुआ होती है कि उनकी मेहनत सफल हो, फिल्म लोगों को पसंद आए। जिस मकसद के लिए वो फिल्म बनी है, बच्चों ने जिस मकसद के लिए मेहनत की है, वो पूरा हो और भगवान मेहरबान रहे।

जैसा कि बाकी घरों में, नॉर्मल फैमिली में होता है, वैसा ही हम लोग भी एक अच्छी फैमिली की तरह जुड़े रहते हैं और भगवान से प्रे करते रहते हैं कि भगवान सबकी, जो-जो इच्छा है पूरी हो।

फिल्म जरा हटके जरा बचके और विक्की कौशल के पिता शाम कौशल के इमोशन

जैसा एग्जाम होता है, वैसे ही फिल्म भी एक बच्चे की मेहनत का नतीजा होती है, रिजल्ट आता है। ये जो रिजल्ट होता है, वो 200 लोगों की मेहनत का नतीजा होता है, जिन्होंने मिलकर दिनरात मेहनत की। एक-दूसरे पर विश्वास किया। तो वही, हमारे घर में भी होता है कि भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मेहनत सफल करे, सबकी इच्छा पूरी हो, ताकि फिल्म कामयाब हो।

क्योंकि जो फिल्म बनती है, उसका एक ही मकसद होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देखें। एंटरटेनमेंट हो, शिक्षा लें। क्योंकि जितना ज्यादा लोग देखेंगे, प्यार देंगे वो सफल रहेगी। हमारी भी वही प्रार्थना होती है कि लोगों को फिल्म पसंद आए।

विक्की कौशल की फैमिली की कहानी-घर में कुछ स्पेशल नहीं बनता

घर में फिल्म रिलीज से पहले किसी स्पेशल मीठा (sweet dish) बनाने के सवाल पर शाम कौशल बोले-मेरा मानना है कि प्रे से बड़ा क्या हो सकता है? वो तो सिर्फ मटैरियलिस्टिक चीजें हो गईं। लेकिन ये जो प्रेयर है, वो मन से एक-दूसरे से जोड़े रखती है। सबसे बड़ी या इससे बड़ी कोई बात हो ही नहीं सकती है। मन से प्रे करें, तो उससे बड़ी कोई ताकत नहीं हो सकती है।

जरा-हटके जरा बचके-शाम कौशल का खुलासा

फिल्म रिलीज से पहले घर में ऐसा कुछ कुछ स्पेशल नहीं होता है। मैं तो थियेटर में जाकर लोगों के बीच फिल्म देखता हूं। जो फादर की फीलिंग होती है, मदर की फिलिंग होती है, हमारी भी वो ही है। जो छोटी-छोटी खुशियां होती हैं...बच्चों को देखकर ही हम खुश होते हैं। मेरा कहना है कि दुनिया में किधर भी फिल्में बनें, आप कहीं भी चले जाओ...फीलिंग सबकी सेम है...बच्चों के लिए सबका प्यार सेम होता है। बच्चों के लिए फीलिंग, बच्चों के अचीवमेंट के लिए फीलिंग सेम होती हैं। जैसा आप लोग फील करते हैं, वैसा ही हम लोग भी फील करते हैं।

तस्वीर- होली पर शाम कौशल बेटे विक्की, सन्नी, बहू कैटरीना और पत्नी वीना कौशल के साथ।

विकी कौशल की फैमिली में जन्मदिन पर क्या खास बनता है

घर में जब भी किसी का जन्मदिन होता है, तो उस दिन हमारे यहां मीठे चावल बनते हैं। यह हमारे पैरेंट्स के जमाने से होता आ रहा है। गांव से ऐसा होता आ रहा है। लेकिन फिल्म रिलीज को लेकर ऐसा कुछ नहीं है कि कोई पर्टीकुलर डिश बनेगी। सिर्फ दुआएं होती हैं। कुछ भी स्पेशल सोच से होता है, आपकी दुआओं से स्पेशल होता है।

(जैसा कि उन्होंने अमिताभ बुधौलिया को बताया)

यह भी पढ़ें

एक्शन-थ्रिलर-रोमांस के साथ जून में लगेगा तड़का, Flop प्रभास की सबसे महंगी Adipurush हिलाने आ ही BOX OFFICE

महाभारत में शकुनी मामा बने एक्टर गूफी पेंटल की हालत गंभीर, अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह