नसीरुद्दीन एक्टर अच्छे हैं लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं, मनोज तिवारी ने शाह के बयान पर किया पलटवार

Published : Jun 01, 2023, 08:26 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 08:40 PM IST
Naseeruddin Shah

सार

मनोज तिवारी ने कहा है कि नसीरुद्दीन शाह एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनकी सोच कतई सही नहीं कही जा सकती है । भोजपुरी एक्टर ने कहा कि अगर नसीरुद्दीन शाह को द केरल स्टोरी मूवी से कोई दिक्कत है तो वे इसके खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । नसीरुद्दीन शाह ( Naseeruddin Shah ) लगातार बीजेपी सरकार के खिलाफ मुखर बयान दे रहे हैं । हाल ही में एक्टर ने कहा था कि मुसलमानों के खिलाफ तय रणनीति के तहत नफरत फैलाई जा रही है । वहीं नसीर ने अब कहा कि उन्हें द केरल स्टोरी ( The Kerala Story) जैसी मूवी देखने में उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं है । एक्टर ने कहा कि मौजूदा समय में कई अच्छी फिल्में भीड़, अफवाह फ्लॉप हो गईं लेकिन द केरल स्टोरी बंपर कमाई कर रही है । नसीर के इस बयान पर बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने निशाना साधा है।

मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह की सोच पर उठाए सवाल

मनोज तिवारी ने कहा है कि नसीरुद्दीन शाह एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनकी सोच कतई सही नहीं कही जा सकती है । भोजपुरी एक्टर ने कहा कि अगर नसीरुद्दीन शाह को द केरल स्टोरी मूवी से कोई दिक्कत है तो वे इसके खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं ।

‘ए वेडनसडे’ स्टार ने मोदी सरकार के खिलाफ बोला था हमला

नसीरुद्दीन शाह हाल ही में कहा था कि मौजूदा समय में मुसलमानों से नफरत करना फैशन बनता जा रहा है। एजुकेटेड लोगों के मन भी यही धारणा बनती जा रही है। दरअसल बड़े ही क्लेवर अंदाज़ से मुसलमानों के खिलाफ भड़काया जा रहा है। ‘ए वेडनसडे’ स्टार ने कहा कि यूं तो भारत धर्मनिरपेक्ष डेमोक्रेटिक देश है, लेकिन अब यहां सिर्फ धर्म को लेकर ही माहौल बनाया जाता है । शाह ने इलेक्शन कमीशन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये संस्था धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है ।

BJP सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार ने दिखाया आइना

नसीरुद्दीन शाह के बयान को मनोज तिवारी ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब बॉलीवुड में ऐसी भी फिल्में बनती थीं, जिसमें दुकान के सामने गुजरती लड़की को परचून की दुकान पर बैठा आदमी गंदी निगाह से देखता है, जिस पर एक पुजारी भी घंटी बजाता दिखता है । क्या इस तह की फिल्मों से दुष्प्रचार नहीं बढ़ रहा था।

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि द केरल स्टोरी मूवी में फैक्ट बेस्ड फिल्म है । पीड़ितों की आधिकारिक FIR भी दर्ज हैं । अगर वे ( नसीरुद्दीन शाह) अपनी बात पर इतने श्योर है तो इस  फिल्म के खिलाफ कोर्ट क्यों नहीं जाते हैं । मनोज ने द केरल स्टोरी, द कश्मीर फाइल्स फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें दिखाई गई बातों को झुठलाया नहीं जा सकता है। नसीर ने जो बातें कही हैं वो एक इंडियन होने के नाते सही नहीं है।'

नसीरुद्दीन शाह ने कलाकारों से की  अपील

नसीरुद्दीन शाह ने मीडिया से कहा कि प्रोपेगेंडा और नफरत के खिलाफ हमें आगे आना होगा । अपनी आवाज पुरजोर तरीके से उठानी होगी । एक्टर ने कहा कि कलाकारों को किसी को खुश करने के लिए कोई भी काम नहीं करना चाहिए।

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्होंने द केरला स्टोरी नहीं देखी, ना वे देखना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ सुन रखा है, अब इसे देखने में उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं रह गया है।

ये भी पढ़ें-

जानिए महाभारत में एक एपिसोड के लिए 'शकुनी मामा' उर्फ गुफी पेंटल को मिलते थे कितने रुपए?

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार