महाभारत के शकुनि मामा को मिल रही थी धमकियां, गूफी पेंटल से नफरत की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

महाभारत में शकुनि के एक्टर गूफी पेंटल ने कोरोना काल में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था। गूफी ने बताया कि महाभारत के प्रसारण के दौरान उन्हें धमकी भरे खत मिलते थे।

Rupesh Sahu | Published : Jun 1, 2023 11:21 AM IST / Updated: Jun 01 2023, 08:50 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । महाभारत ( Mahabharat ) सीरियल के सबसे चर्चित चेहरे गूफी पेंटल की हालत गंभीर है । बीआर चोपड़ा के इस धारावाहिक में उन्होंने शकुनी मामा का किरदार निभाया था । एक्ट्रेस टीना घई ने खबर को कंफर्म करते हुए फेसबुक पर एक्टर के बारे में हेल्थ अपडेट शेयर किया है।

गूफी पेंटल को दर्शक देखते हैं नफरत की निगाह से

टीवी इंडस्ट्री के दो सबसे चर्चित सीरियल में रामायण और महाभारत को शुमार किया जाता है। ये दोनों ही धारावाहिक लोगों के ज़ेहन में आज भी जिंदा हैं । दरअसल इसके सभी लीड एक्टर्स ने कैरेक्टर्स को इस तरह निभाया कि वो सजीव हो गए । महाभारत सीरियल में शकुनि का किरदार सबसे चैलेजिंग माना जाता है। इसमे कई तरह के शेड्स थे, गूफी पेंटल ने इस किरदार में जान फूंक दी थी । आज भी लोग जब महाभारत को देखते हैं तो वो शकुनि के किरदार को जरुर नफरत की निगाहों से देखते हैं।

कोरोना महामारी में हुआ महाभारत-रामायण का रिब्राडकास्ट

सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की वजह से जब देश में लॉकडाउन लगया गया तो रामायण और महाभारत सीरियल का पुर्नप्रसारण ( rebroadcast ) किया गया था। इस दौरान लाइम लाइम से दूर जा चुके सितारे एक बार सुर्खियों में आ गए थे।

गूफी पेंटल को इस वजह से मिलती थी धमकी

महाभारत में शकुनि के एक्टर गूफी पेंटल ने कोरोना काल में एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था। गूफी ने बताया कि महाभारत के प्रसारण के दौरान उन्हें धमकी भरे खत मिलते थे।

गूफी ने बताया कि, ''उस दौर के लोग उन्हें असल शकुनि मामा समझने लगे थे। लोग उन्हें ही महाभारत होने की असल वजह मानते थे। इसकी वजह से उन्हें धमकी भरे खत भेजे जाने लगे थे । कई लोग तो उनकी टांग तोड़ने की धमकी देते थे। बता दें कि महाभारत में शकुनि का किरदार थोड़ा लगंड़ाते हुए चलता था ।

ये भी पढ़ें- 

नसीरुद्दीन एक्टर अच्छे हैं लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं, मनोज तिवारी ने शाह के इस बयान पर किया पलटवार

 

Share this article
click me!