एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में श्वेता के एक्स हसबैंड राजा चौधरी ने अपनी बेटी पलक तिवारी के बारे में बात की और खुलासा किया पलक उनसे मिलना नहीं चाहती हैं, क्योंकि उनके पास उनके लिए टाइम नहीं है।
पलक को मैसेज करते हैं राजा
राजा ने कहा, 'पलक और मैं व्हाट्सएप मैसेज के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। मैं रोज उसे गुड मॉर्निंग का मैसेज करता हूं, लेकिन हम एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं। मैं अपने पेरेंट्स के साथ मेरठ में रह रहा हूं। लेकिन मुंबई में कुछ काम था तो मैंने पलक को कॉल किया जो अपनी फिल्म के लिए रिहर्सल कर रही थी। उन्होंने समय निकाला और हम करीब डेढ़ घंटे तक मुंबई के अंधेरी के एक होटल में मिले।'
पलक को बहुत प्यार करते हैं राजा
राजा ने आगे कहा, 'हमारे बीच कोई मनमुटाव नहीं था और न ही हमने अपने अतीत पर चर्चा की। हमारे बीच सिर्फ प्यार भरी बातें होती रहीं। उसके बाद मैंने अपनी फैमिली के बारे में उसे बताया। वो उन सबके बारे में सुनकर एक्साइटेड थी और उन्होंने मुझे बताया कि वो जल्द ही हम सभी से मिलने आएंगी। यह हम दोनों के लिए एक नया चरण है। मैं अभी भी उसके लिए हमेशा देखभाल करने वाला और प्यार करने वाला पिता हूं।'
राजा को नहीं है पलक से मिलने की इजाजत
राजा कहते हैं, 'जिंदगी ने मुझे और मेरी बेटी के बीच सारी चीजों को सुधारने का दूसरा मौका दिया है। इतने सालों में पलक के लिए मेरा प्यार बिल्कुल भी नहीं बदला है, भले ही मुझे इतने सालों में उससे मिलने की इजाजत नहीं मिली। लेकिन अब वो बड़ी हो चुकी है और अपने फैसले खुद ले सकती है। काश मैं इतने सालों में उससे मिला होता, लेकिन कोई बात नहीं।'
राजा ने की श्वेता तिवारी की तारीफ
राजा आगे कहते हैं, 'मैं वास्तव में उन सभी चीजों को याद कर रहा था, जो एक पिता अपनी बेटी के साथ करना चाहता है- उसका बड़ा होना, उसका स्कूल, उसकी पसंद-नापसंद आदि। लेकिन जब मैं आज उससे मिला, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी पलक एक खूबसूरत लड़की बन गई है। यह सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की बदौलत है। मैं वास्तव में खुश हूं।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।