आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published : Jun 01, 2023, 01:35 PM ISTUpdated : Jun 01, 2023, 02:12 PM IST
Alia Bhatt

सार

आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। अब उन्होंने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है। कई दोनों से उनकी हालत नाजुक थी और इस वजह से वो ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट थे। अब उनके यूं चले जाने से पूरी फैमिली सदमे में है।

आलिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

आलिया ने अपने नाना के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी। यह वीडियो नरेंद्र राजदान के 92वें बर्थडे की है। इस खास वीडिया को शेयर कर आलिया ने लिखा, 'मेरे नाना जी। मेरे हीरो। उन्होंने 93 तक गोल्फ खेला, 93 तक काम किया। सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया। बेहतरीन कहानियां सुनाईं। वायलिन बजाया। अपनी परपोती के साथ खूब खेला। उन्हें क्रिकेट और स्केचिंग से प्यार था। उन्होंने अपनी फैमिली से आखिरी समय तक प्यार किया। मेरा दिल दुख से भरा है, लेकिन खुशी से भी भरा है क्योंकि मेरे नाना जी ने हमें खुशी दी है और इसके लिए हम धन्य और आभारी महसूस करते हैं कि उन्होंने हमें बड़ा किया है।'

 

सोनी राजदान ने पिता को कहा धन्यवाद

आलिया के साथ-साथ उनकी मां ने भी अपने पिता की फोटो शेयर कर फैंस के साथ यह खबर शेयर की। सोनी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘डैडी आप एक एंजल की तरह थे। आपको अपना कहने के लिए हम बहुत आभारी हैं। हम आपकी चमक में डूबा हुआ जीवन जीने के लिए बहुत आभारी हैं। आप जैसे दयालु इंसान के साथ रहकर हम धन्य हो गए। आप अपने साथ हमारा एक टुकड़ा ले गए हैं, लेकिन हम आपकी आत्मा से कभी अलग नहीं हो पाएंगे। यह हम सभी में रहता है और हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि वास्तव में जीवित रहने का क्या मतलब है। आप जहां भी होंगे- वो एक खूबसूरत जगह होगी, क्योंकि आप अपनी हंसी से उसे खुशहाल जगह बना रहे होंगे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।’

 

आपको बता दें नरेंद्र राजदान, सोनी राजदान के पिता और आलिया के नाना हैं। उन्हें लंग में इंफेक्शन था, जिसकी वजह वो लंबे समय से आईसीयू में एडमिट थे। नाना नरेंद्र के बीमार होने की खबर सुनने के बाद आलिया ने IIFA में न शामिल होने का फैसला लिया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें