विक्की कौशल ने बताया पहली मुलाकात में कैटरीना कैफ को प्रपोज करने के पीछे का किस्सा

Published : Jun 01, 2023, 11:40 AM IST
Vicky Kaushal

सार

विक्की कौशल ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने एक अवॉर्ड शो में कैटरीना को प्रपोज किया था। तब वो सारी चीजें स्क्रिप्टेड थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में बातचीत के दौरान विक्की ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी और कैटरीना की पहली मुलाकात कब और कहा हुई थी?

विक्की ने अवॉर्ड शो में किया था कैटरीना को प्रपोज

विक्की और कैटरीना पहली बार एक अवार्ड शो में मिले थे। इस शो को विक्की और आयुष्मान खुराना ने मिलकर होस्ट किया था। कपल के शादी के बंधन में बंधने के बाद इस शो की एक क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें विक्की ने कैटरीना से कहा था, 'आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेती हैं? शादी का सीजन चल रहा है। तो मुझे भी लगा कि आपका भी मन कर रहा होगा, इसलिए पूछ लिया।'

विक्की का खुलासा

कपल की शादी के बाद जब दोनों की ये क्लिप वायरल हुई, तो लोगों को लगा कि कैटरीना ने विक्की की बातों को काफी सीरियसली ले लिया। आपको बता दें ये इन दोनों की पहली मुलाकात थी। हालांकि अब विक्की कौशल ने खुलासा किया कि जो लाइन्स उन्होंने कैटरीना के लिए बोली थीं, वे स्क्रिप्टेड थीं। विक्की का कहना है कि उस समय बस उन्हें इतना पता था कि जो भी एक्ट्रेस स्टेज पर आने वाली है, उन्हें उससे ये बातें कहनी हैं। लेकिन कैटरीना को देखकर विक्की शॉक रह गए थे।

2021 में हुई विक्की-कैटरीना की शादी

विक्की और कैटरीना इस अवॉर्ड शो के बाद अच्छे दोस्त बन गए और अक्कर एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे। फिर 3 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी कर ली।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

करीना कपूर की इस चीज से सैफ अली खान को होती है जलन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा
Border 2 Teaser कितने बजे आएगा, जानिए सबसे पहले कौन कहां इसे देख पाएगा?