इश्क ने इस STAR को किया बर्बाद, जब उतरा मोहब्बत का नशा तो न बीवी मिली न प्रेमिका

Published : Sep 25, 2024, 07:37 AM IST
feroz khan birth anniversary bollywood actor married life affairs and live in relationship

सार

गुजरे जमाने के एक्टर फिरोज खान की 85वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं। उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उनकी शादीशुदा जिंदगी में तूफान लेकर आया। पत्नी ने छोड़ा, प्रेमिका ने भी धोखा दिया। जानिए, उनकी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर आम बात रही है। कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने शादीशुदा होने के बाद भी अफेयर किया और पत्नी को धोखा दिया। ऐसा ही कुछ गुजरे जमाने के सुपरस्टार फिरोज खान (Feroz Khan) ने भी किया, जिनकी बुधवार यानी 25 सितंबर को 85वीं बर्थ एनिवर्सरी है। पठान परिवार से ताल्लुक रखने वाले फिरोज ने यूं तो एक तलाकशुदा से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद उनका किसी ओर के साथ अफेयर शुरू हो गया था। इश्क में दीवाने फिरोज ने अपने बीवी-बच्चों तक को छोड़ दिया था। हालांकि, प्यार में भी उन्हें धोखा ही मिला था। आइए, जानते हैं उनकी लव लाइफ और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में…

बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश हीरो थे फिरोज खान

70-80 के दशक की बात करें तो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिरोज खान को सबसे स्टाइलिश हीरो माना जाता था। वे एक बेहतरीन एक्टर के साथ शानदार डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने बहुत जल्द डायरेक्टर की कमान संभाल ली थी।

फिरोज खान की मैरिड लाइफ

फिरोज खान प्रोफेशनल फ्रंट पर जितने सक्सेसफुल रहे,उतनी सफलता उन्हें अपनी मैरिड लाइफ में नहीं मिली। फिल्मों में काम करने के दौरान फिरोज बॉलीवुड पार्टियों की रौनक रहे। ऐसी ही एक पार्टी में उनकी मुलाकात सुंदरी से हुई। दोनों में जल्दी ही दोस्ती हो गई और एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फिरोज-सुंदरी ने शादी करने का फैसला लिया। 1965 में शादी के बाद कपल के 2 बच्चे हुए फरदीन खान और लैला खान। आपको बता दें कि सुंदरी तलाकशुदा और एक बेटी की मां थी। कहा जाता है कि फिरोज-सुंदरी ने भले ही लव मैरिज की, लेकिन शादी के बाद दोनों के आपसी रिश्ते खास नहीं रहे।

शादीशुदा फिरोज खान का आया एयर होस्टेस पर दिल

कहा जाता है कि शादीशुदा फिरोज खान की एक बार फ्लाइट में सफर करने के दौरान एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर से मुलाकात हुई। ज्योतिका को देखते ही फिरोज उनपर फिदा हो गए थे। दोनों में दोस्ती हो गई और अफेयर शुरू हो गया। हालांकि, फिरोज ने अपने इस रिश्ते को काफी छुपाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उनकी पत्नी के कानों तक बात पहुंच ही गई। फिरोज की पत्नी सुंदरी उनके एक्सट्रा मैरिटल अफेयर से इतना नाराज हुईं कि दोनों बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गईं।

लिव-इन में रहे फिरोज खान

पत्नी सुंदरी के घर छोड़कर जाने का भी फिरोज खान पर कोई खास असर नहीं हुआ। कहा जाता है कि वे ज्योतिका धनराजगिर के इश्क में इतने पागल थे कि पत्नी और बच्चों तक की परवाह नहीं की थी। पत्नी के जाने के बाद वे ज्योतिका के साथ लिव-इन में रहने लगे। दोनों का रिश्ता 10 साल चला। साथ रहने के दौरान ज्योतिक, फिरोज पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। फिरोज उन्हें हर बार टालते रहे। वैसे, आपको जानकार हैरानी होगी कि एक इंटरव्यू में फिरोज ने यह तक कह दिया था कि वे ज्योतिका को जानते तक नहीं है। जब यह बात ज्योतिका को पता चली तो उन्हें जबरदस्त झटका लगा था। इसके बाद उन्हें यकीन हो गया था कि वे उनसे कभी शादी नहीं करेंगे। फिर एक दिन ज्योतिका, फिरोज का घर छोड़कर लंदन चली गईं।

10 साल बाद पत्नी और बच्चों के पास लौटे फिरोज खान

ज्योतिका धनराजगिर से रिश्ता टूटने के बाद फिरोज खान 10 साल बाद पत्नी सुंदरी और बच्चों के पास लौटे, लेकिन इस बार सुंदरी ने उन्हें अपनाने से मना कर दिया। सुंदरी ने फिरोज द्वारा दिए गए धोखे की वजह से उन्हें माफ नहीं किया और 1985 में तलाक ले लिया। इसके बाद वे ताउम्र अकेले ही रहे, न उन्हें पत्नी का साथ मिला और न ही प्रेमिका का।

फिल्मों में काम करने मुंबई आए थे

फिरोज खान जवानी के दिनों में काफी हैंडसम थे और इसी वजह से वे फिल्मों में करियर बनाने 1959 में मुंबई आए थे। फिल्मों में काम पाने के लिए उन्होंने काफी हाथ-पैर मारे। काफी स्ट्रगल करने के बाद फिरोज को 1960 में आई फिल्म दीदी में छोटा रोल मिला था। उनकी पहली हिट फिल्म ऊंचे लोग थी, जो 1965 में आई थी। इसके बाद वे आरजू, आदमी और इंसान, सफर, खोटे सिक्के, काला सोना, शंकर शंभू, उपासना, मेला, नागिन जैसी फिल्मों में नजर आए।

फिरोज खान ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट की फिल्में

फिल्मों में काम करने के दौरान फिरोज खान ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की कमान भी संभाली। उनकी पहली निर्देशित फिल्म 1972 में आई अपराध थी। इसके बाद उन्होंने धर्मात्मा, कुर्बानी, जंगबाज, दयावान, यलगार, प्रेम अगन, जानशीन जैसी फिल्में बनाई। वे आखिरी बार 2007 में आई अक्षय कुमार- कैटरीना कैफ की फिल्म वेलकम में नजर आए थे। 27 अप्रैल 2009 को कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें…

2025 BOX OFFICE Dhamaka:सलमान-सनी मचाएंगे गदर, अजय-अक्षय का रहेगा जलवा

फॉलो करें Salman Khan का फिटनेस फंडा, बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे यंग

 

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल