38 भाषाओं वाली Kanguva ही नहीं, Surya की ये अपकमिंग मूवी मचाएगी कोहराम, वायरल हुआ फर्स्ट लुक

Published : Jun 03, 2024, 05:32 PM IST
Kanguva actor Suriya latest photos getting attention

सार

हजारों साल पुरानी कथा पर बेस्ड कंगुवा में सूर्या का लुक बेहद डिफरेंट है। वहीं तमिल सुपरस्टार की एक और मूवी अब फ्लोर पर जाने वाली है। हालांकि इसका नाम तय नहीं किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । साउथ सुपरस्टार सूर्या की सबसे बड़ी मूवी कंगुवा का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। 38 भाषाओं में रिलीज़ होने वाली ये मूवी 350 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनाई जा रही है। एनिमल में खूंखार विलेन के लिए तारीफ बटोरने वाली बॉबी देओल इस मूवी में भी खलनायक के किरदार में नज़र आएंगे। इस बीच तमिल सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग मूवी की डिटेल सामने आई है।

सूर्या की अपकमिंग मूवी की शूटिंग शुरु

हजारों साल पुरानी कथा पर बेस्ड कंगुवा में सूर्या का लुक बेहद डिफरेंट है। वहीं तमिल सुपरस्टार की एक और मूवी अब फ्लोर पर जाने वाली है। हालांकि इसका नाम तय नहीं किया गया है। फिलहाल मेकर ने इसे सूर्या 44 का नाम दिया है। इस मूवी से सूर्या का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म मेकर्स ने मूवी की शूटिंग का ऐलान करते हुए एक टीजर शेयर किया है ।

फिल्म मेकर कार्तिक शुभराज ने शेयर की सूर्या 44 फर्स्ट लुक

एक्टर सूर्या के साथ तमिल मूवी के निर्देशक कार्तिक शुभराज ने अपने सोशल मीडिया पेज पर क्लिप शेयर की है, इसमें साउथ सुपरस्टार रेट्रो लुक में दिखाई दे रहे हैं। मेकर ने इसके साथ कैप्शन दिया है, लाइट्स! कैमरा !! एक्सन !!! लव लाफ्टर वॉर कार्तिक शुभराज पदम की शूटिंग चल रही है। डायरेक्टर ने इस क्लिप के साथ ये भी इंफर्मेशन शेयर की है कि ये सूर्या 44 का पहला शॉट है।

सूर्या का धांसु लुक आय़ा सामने

टीज़र वीडियो में एक्टर सूर्या संमंदर किनारे सूटकेस के साथ बैठे है, जो बड़े ध्यान से समुद्र को देख रहे हैं। कैमरा उनकी पीठ की तरप से पैन होता है, जैसे ही लेंस उनके करीब आता है, वे धीरे-धीरे मुड़ते हैं। उनके चेहरे पर एक कुटिल मुस्कान नज़र आती है। इसके साथ ही चेहरे के भाव गंभीर होते जाते हैं। बड़ी और डिफरेंट मूछों के साथ गुस्सैल वाला फेस, वहीं आंखों में खून तैरता नज़र आ रहा है। इस सीन में उन्होंने धारीदार शर्ट पहनी हुई है।

सूर्या 44 के लुक को फैंस ने बताया ब्लास्ट

सूर्या के इस लुक पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं। नेटीजन्स ने उन्हे मास्टर पीस बताया है। एक शख्स ने अपने कॉमेन्ट में लिखा- ब्लास्ट ।

https://hindi.asianetnews.com/webstories/national-news/twist-in-ghum-hai-kisikey-pyaar-meiin-pallavi-pradhan-sagar-saini-hitesh-bhardwaj-can-now-join-bhavika-sharma-rps-wnmcdgm

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी