GHKPM में Twist, लीप में पल्लवी प्रधान के साथ दो बड़े एक्टर की एंट्री
Hindi

GHKPM में Twist, लीप में पल्लवी प्रधान के साथ दो बड़े एक्टर की एंट्री

 Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप की खबरें कंफर्म माना जा रही है।
Hindi

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप की खबरें कंफर्म माना जा रही है।

Image credits: instagram
 12y लीप लिए जाने के बाद GHKPM के ज्यादातर किरदारों को बदल दिया जाएगा।
Hindi

12y लीप लिए जाने के बाद GHKPM के ज्यादातर किरदारों को बदल दिया जाएगा।

Image credits: instagram
GHKPM में नए किरदारों की भी एंट्री की खबरें आ रही हैं ।
Hindi

GHKPM में नए किरदारों की भी एंट्री की खबरें आ रही हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

नए कलाकारों को कराया जाएगा इंट्रोड्यूस

शो में लीप और नए लीड एक्टर्स के शामिल होने के साथ ही दर्शकों से उनको इंट्रोड्यूस कराया जाएगा ।

Image credits: instagram
Hindi

हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा बनाएंगे जोड़ी

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आंख मिचौली स्टार हितेश भारद्वाज, इस शो में नए लीड एक्टर के तौर पर शामिल होंगे। भाविका शर्मा (सावी चव्हाण) के साथ उनकी जोड़ी बनेगी।

Image credits: @HiteshBhardwaj instagram
Hindi

सागर सैनी की होगी एंट्री

जीजी मां और बहू हमारी रजनीकांत फेम पल्लवी प्रधान और तेरी मेरी डोरियां स्टार सागर सैनी शो में शामिल होते नजर आएंगे।

Image credits: @SagarSaini instagram
Hindi

पल्लवी, भाविका पहले भी कर चुके साथ काम

पल्लवी और भाविका शर्मा उर्फ ​​सावी ने जीजी मां में एक साथ काम किया है और यह उनका एक साथ दूसरा प्रोजेक्ट होगा।

Image credits: @PallaviPradhan instagram
Hindi

भवर पाटिल ( करणवीर बोहरा) की होगी विलेन की भूमिका

शो में भवर पाटिल के रूप में एंट्री करने वाले करणवीर बोहरा को सावी से प्यार हो गया है और वह उसका प्यार जीतने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं।

Image credits: @KaranvirBohra Iinstagram

7वें फेज के चुनाव में AAP समेत बाकी पार्टी के कितने उम्मीदवार करोड़पति

भारत के इन 10 शहरों में बरस रही आग, एक जगह तो पारे ने लगाई फिफ्टी

सांसद की हत्या के बाद कसाई ने उतारी खाल, टुकड़े-टुकड़े किया शव

LS Election 2024: मेट्रो की ये जानकारी बड़े काम की, जान ले दिल्ली वासी