7 वें फेज के चुनाव में AAP के कितने फीसदी उम्मीदवार करोड़पति, जानें
Hindi

7 वें फेज के चुनाव में AAP के कितने फीसदी उम्मीदवार करोड़पति, जानें

HDR और NEW ने उन सभी 904 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण
Hindi

HDR और NEW ने उन सभी 904 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण

HDR और NEW ने उन सभी 904 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जो सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
 केजरीवाल की AAP पार्टी
Hindi

केजरीवाल की AAP पार्टी

7वें फेज के इलेक्शन में केजरीवाल की AAP पार्टी की तरफ से 13 उम्मीदवार मैदान है, जिनमें से सारे करोड़पति है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
 भाजपा के 86 उम्मीदवार
Hindi

भाजपा के 86 उम्मीदवार

 भाजपा के 86 उम्मीदवारों में से 44 लोग करोड़पति है, जो 51 फीसदी है।

Image credits: @narendramodi
Hindi

TMC के नौ उम्मीदवार

TMC के नौ उम्मीदवारों में से आठ लोग करोड़पति हैं। ये कुल संख्या का 97 फीसदी है।

Image credits: @MamataOfficial
Hindi

कांग्रेस के 31 उम्मीदवार

कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों में से 30 लोग करोड़पति हैं। ये 97 फीसदी है।

Image credits: @RahulGandhi
Hindi

BJD की तरफ से 6 उम्मीदवार

BJD की तरफ से 6 उम्मीदवार लिस्ट में है, जो करोड़पति है।

Image credits: @Naveen_Odisha
Hindi

समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी की तरफ से 9 उम्मीदवार 7वें चरण में शामिल है। ये सभी करोड़पति है।

Image credits: @yadavakhilesh
Hindi

शिरोमणि अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल के 13 में से 13 उम्मीदवार करोड़पति है।

Image credits: @officeofssbadal

भारत के इन 10 शहरों में बरस रही आग, एक जगह तो पारे ने लगाई फिफ्टी

सांसद की हत्या के बाद कसाई ने उतारी खाल, टुकड़े-टुकड़े किया शव

LS Election 2024: मेट्रो की ये जानकारी बड़े काम की, जान ले दिल्ली वासी

बांसुरी स्वराज से लेकर मनोहर लाल तक ये हैं छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवार