Hindi

7 वें फेज के चुनाव में AAP के कितने फीसदी उम्मीदवार करोड़पति, जानें

Hindi

HDR और NEW ने उन सभी 904 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण

HDR और NEW ने उन सभी 904 उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है, जो सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

केजरीवाल की AAP पार्टी

7वें फेज के इलेक्शन में केजरीवाल की AAP पार्टी की तरफ से 13 उम्मीदवार मैदान है, जिनमें से सारे करोड़पति है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

भाजपा के 86 उम्मीदवार

 भाजपा के 86 उम्मीदवारों में से 44 लोग करोड़पति है, जो 51 फीसदी है।

Image credits: @narendramodi
Hindi

TMC के नौ उम्मीदवार

TMC के नौ उम्मीदवारों में से आठ लोग करोड़पति हैं। ये कुल संख्या का 97 फीसदी है।

Image credits: @MamataOfficial
Hindi

कांग्रेस के 31 उम्मीदवार

कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों में से 30 लोग करोड़पति हैं। ये 97 फीसदी है।

Image credits: @RahulGandhi
Hindi

BJD की तरफ से 6 उम्मीदवार

BJD की तरफ से 6 उम्मीदवार लिस्ट में है, जो करोड़पति है।

Image credits: @Naveen_Odisha
Hindi

समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी की तरफ से 9 उम्मीदवार 7वें चरण में शामिल है। ये सभी करोड़पति है।

Image credits: @yadavakhilesh
Hindi

शिरोमणि अकाली दल

शिरोमणि अकाली दल के 13 में से 13 उम्मीदवार करोड़पति है।

Image Credits: @officeofssbadal