Hindi

सांसद की हत्या के बाद कसाई ने उतारी खाल, टुकड़े-टुकड़े किया शव

Hindi

पेशेवर कसाई किया था हायर

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अनवर की हत्या के बारे में ऐसी भयानक जानकारियां सामने आ रहीं है, जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। इसकी हत्या के लिए पेशेवर कसाई को हायर किया गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

अवैध रूप से घुसपैठ कर भारत आया था कसाई

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम जिहाद हवलदार है। वह अवैध रूप से घुसपैठ कर भारत आया था और मुंबई में कसाई का काम करता था।

Image credits: Freepik
Hindi

गला दबाकर की सांसद की हत्या

जिहाद हवलदार ने बताया है कि उसने चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ मिलकर सांसद की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद कसाई ने वह काम किया, जिसके लिए उसे बुलाया गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

कसाई ने उतारी सांसद की खाल

कसाई ने सांसद की खाल उतार दी। शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिया और प्लास्टिक के थैलों में भर दिया। इसके बाद हत्यारों ने शव के टुकड़ों को कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।

Image credits: Freepik
Hindi

अख्तरुज्जमां ने जिहाद हवलदार को किया था हायर

जिहाद हवलदार को अवामी लीग के सांसद के दोस्त अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां ने काम पर रखा था। उसके किराए के घर में सांसद की हत्या की गई।

Image credits: Freepik
Hindi

सांसद की हत्या पर खर्च हुए 5 करोड़ रुपए

जिहाद हवलदार करीब दो महीने पहले कोलकाता आया था। वह एक होटल में रह रहा था। अख्तरुज्जमां ने सांसद की हत्या पर खर्च हुए 5 करोड़ रुपए में से एक हिस्सा उसे दिया था।

Image credits: Freepik
Hindi

'हनी ट्रैप' में फंसे थे सांसद

सांसद को 'हनी ट्रैप' में फंसाया गया था। उसे शिलंती रहमान नाम की बांग्लादेशी महिला ने अपने जाल में फंसाया था। वह मुख्य आरोपी की प्रेमिका है।

Image credits: Freepik
Hindi

शिलंती रहमान को बांग्लादेश पुलिस ने पकड़ा

बांग्लादेश पुलिस ने शिलंती रहमान को ढाका में हिरासत में लिया है। शिलंती ने सांसद को कोलकाता बुलाया था। सांसद की हत्या के बाद वह ढाका लौट गई थी।

Image Credits: Freepik