बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अनवर की हत्या के बारे में ऐसी भयानक जानकारियां सामने आ रहीं है, जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। इसकी हत्या के लिए पेशेवर कसाई को हायर किया गया था।
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम जिहाद हवलदार है। वह अवैध रूप से घुसपैठ कर भारत आया था और मुंबई में कसाई का काम करता था।
जिहाद हवलदार ने बताया है कि उसने चार अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ मिलकर सांसद की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद कसाई ने वह काम किया, जिसके लिए उसे बुलाया गया था।
कसाई ने सांसद की खाल उतार दी। शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिया और प्लास्टिक के थैलों में भर दिया। इसके बाद हत्यारों ने शव के टुकड़ों को कोलकाता में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।
जिहाद हवलदार को अवामी लीग के सांसद के दोस्त अमेरिकी नागरिक अख्तरुज्जमां ने काम पर रखा था। उसके किराए के घर में सांसद की हत्या की गई।
जिहाद हवलदार करीब दो महीने पहले कोलकाता आया था। वह एक होटल में रह रहा था। अख्तरुज्जमां ने सांसद की हत्या पर खर्च हुए 5 करोड़ रुपए में से एक हिस्सा उसे दिया था।
सांसद को 'हनी ट्रैप' में फंसाया गया था। उसे शिलंती रहमान नाम की बांग्लादेशी महिला ने अपने जाल में फंसाया था। वह मुख्य आरोपी की प्रेमिका है।
बांग्लादेश पुलिस ने शिलंती रहमान को ढाका में हिरासत में लिया है। शिलंती ने सांसद को कोलकाता बुलाया था। सांसद की हत्या के बाद वह ढाका लौट गई थी।