25 साल बाद ऐसे दिखते हैं मोहब्बतें के 9 स्टार्स, 2 गुमनाम-3 के पास सालों से काम नहीं

Published : Oct 27, 2025, 07:00 PM IST

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म मोहब्बतें की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 27 अक्टूबर 2000 को रिलीज हुई थी। डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। आइए, देखते 25 साल बाद इसकी स्टारकास्ट कैसी दिखती है।

PREV
19
शाहरुख खान

फिल्म मोहब्बतें में शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था। 25 सालों में उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। शाहरुख अब 59 साल के हो गए हैं और अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

29
अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें में खास रोल प्ले किया था। उनके लुक में भी अब बहुत चेंज देखने को मिलता है। 83 साल के बिग बी इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं।

ये भी पढ़ें... वो फिल्म जो बॉबी देओल के लिए थी, पर करीना कपूर की चाल ने बिगाड़ा था पूरा गेम

39
ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म मोहब्बतें में लीड हीरोइन थी। ऐश्वर्या का लुक बहुत ज्यादा बदल गया है। कई बार उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। 51 साल की बच्चन बहू अब फिल्मों में कम दिखती हैं।

49
उदय चोपड़ा

फिल्म मोहब्बतें से उदय चोपड़ा ने डेब्यू किया था। इस फिल्म ने उनके करियर को नई उड़ान दी थी, हालांकि, वे बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुए। 52 साल के उदय अब गुमनाम जिंदगी बरस कर रहे हैं।

59
शमिता शेट्टी

मोहब्बतें शमिता शेट्टी की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने दनादन फिल्में साइन की हालांकि, वे हिट नहीं दे पाईं। 46 साल की शमिता काफी समय से फिल्मों से दूर हैं।

69
जुगल हंसराज

फिल्म मोहब्बतें में जुगल हंसराज भी थे। इस फिल्म से उनके करियर को काफी हाइक मिली थी। हालांकि, वे अपना स्टारडम नहीं संभाल नहीं पाए और उनका करियर फ्लॉप रहा। 53 साल के जुगल के लुक में काफी चेंज आ गया है और अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। वे अब गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।

79
किम शर्मा

किम शर्मा ने फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था। वे रातोंरात इंडस्ट्री पर था गई थीं। लेकिन किम का करियर फ्लॉप ही रहा। 45 साल की किम काफी समय से किसी मूवी में नजर नहीं आई हैं। अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है।

89
जिमी शेरगिल

जिमा शेरगिल का लुक भी 25 साल में काफी बदल गया है। 54 साल के जिमी अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। बता दें कि फिल्म मोहब्बतें से उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान मिली थी।

99
प्रीति झंगियानी

फिल्म मोहब्बतें में प्रीति झंगियानी भी नजर आईं थीं। 25 साल में उनका लुक भी काफी बदल गया है। बता दें कि मोहब्बतें में काम कर उन्हें सक्सेस हासिल हुई थी, लेकिन वे इसे संभालकर नहीं रख पाई। वे काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं।

ये भी पढ़ें... सलमान खान का वो बहनोई, जिसपर भाईजान ने पैसा लगाया-फिल्म बनाई पर निकला फिसड्डी

Read more Photos on

Recommended Stories