Friday Release: एकसाथ आ रही 10 फिल्में, हॉरर-थ्रिलर के साथ कॉमेडी का लगेगा तड़का

Published : Nov 13, 2025, 01:37 PM IST

इस शुक्रवार यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में करीब 10 फिल्में रिलीज होने जा रही है। इसमें कुछ एक्शन थ्रिलर तो कुछ कॉमेडी और हॉरर फिल्में भी है। दर्शकों को बॉलीवुड, साउथ के साथ हॉलीवुड मूवीज भी देखने मिलने वाली है। जानते है इन फिल्मों के बारे में... 

PREV
17
फिल्म दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 शुक्रवार 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें आर माधवन, इशिता दत्ता, मीजान जाफीर, जावेद जाफरी और गौतमी कपूर भी हैं। इसके डायरेक्टर अंशुल शर्मा हैं।

27
फिल्म काल त्रिघोरी

डायरेक्टर नितिन एन वैद्य की फिल्म काल त्रिघोरी भी इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म, जिसमें अरबाज खान, महेश मांजरेकर, आदित्य श्रीवास्तव, रितुपर्णा सेनगुप्ता और मुग्धा गोडसे लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें... जूही चावला की दौलत के आगे फेल हैं उनके 7 को-स्टार, 3 के पास तो 200Cr से भी कम

37
फिल्म कांथा

साउथ एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म कांथा भी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में देखेन मिलेगी। ये एक तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसके डायरेक्टर सेल्वमणि सेल्वराज हैं। इसमें समुथिरकानी, भाग्यश्री बोरसे और राणा दग्गुबाती लीड रोल में हैं।

47
फिल्म गाथा वैभव

पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड मूवी गाथा वैभव के डायरेक्टर सुनील कुमार है। शुक्रवार को रिलीज हो रही इस फिल्म में आशिका रंगनाथ और एसएस दुष्यंत लीड रोल में हैं।

57
फिल्म दाऊद

तमिल फिल्म दाऊद 14 नवंबर से सिनेमाघरों में देखने मिलेगी। इसमें दथो राधारवी, लिंगा, साई धीना, अभिषेक, जयकुमार और शरा लीड रोल में हैं। इसके डायरेक्टर प्रशांत रमन है।

67
फिल्म द रनिंग मैन

एडगर राइट के डायरेक्शन में बनी फिल्म द रनिंग मैन एक डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें ग्लेन पॉवेल, विलियम एच मैसी, ली पेस, माइकल सेरा, एमिलिया जोन्स, डैनियल एज्र, जेमी लॉस, कोलमैन डोमिंगो और जोश ब्रोलिन लीड रोल में हैं।

77
ये फिल्में भी होंगी 14 नवंबर को रिलीज

शुक्रवार यानी 14 नवंबर को डायरेक्टर पुलिवेंदुला महेश की स्कूल लाइफ, डायरेक्टर अनीश तेजेश्वर की लव ओटीपी, निर्देशक प्रभु सोलोमन की कुमकी 2, डायरेक्टर अरुण वर्मा की बेबी गर्ल जैसी फिल्मों भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की उस साइकोलॉजिकल थ्रिलर का बवाली था क्लाइमैक्स-साउथ ने भी किया कॉपी

Read more Photos on

Recommended Stories