जुगनूओं की चमकती दुनिया पर मंडरा रहा खतरा? जानें क्या है वजह

जुगनू, जो कभी रातों को रोशन करते थे, अब प्रदूषण और घटती हरियाली के कारण लुप्त होने के कगार पर हैं। भारतीय वन्य जीव संस्थान के एक अध्ययन ने शहरी क्षेत्रों में जुगनुओं की घटती संख्या पर चिंता जताई है।

आपने जीवन में एक बार तो जुगनू को पकड़ने की कोशिश जरूर की होगी। इन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे आसमान के तारे जमीन पर आ गए हों। गांव में बच्चे आज भी जुगनुओं को देखकर बच्चे उसके पीछे भागते हैं। लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रदूषण और हरियाली कम होने के कारण इनका अस्तित्व कहीं खत्म होता जा रहा है। रात में चमकने वाले ये कीट अब कहीं लुप्त होते जा रहे हैं।

लुप्त हो रही जुगनू

जुगनू मुख्य रूप से वनस्पति और छोटे कीटों को खाते हैं। इसके अलावा ये फल-सब्जियों को कीटों से बचाने का भी काम करते हैं। लेकिन अब इन जुगनुओं पर भी खतरा मंडरा रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण इनका अस्तित्व कहीं गुम होता जा रहा है। भारतीय वन्य जीव संस्थान (WII) ने इस पर एक स्टडी की है। संस्थान के शोधकर्ताओं ने SGRR यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस तरह का पहला रिसर्च पेपर पब्लिश किया है। इस शोध में पाया गया है कि शहरी इलाके में जुगनुओं की संख्या वन क्षेत्रों की तुलना काफी कम हो गई है। बढ़ता प्रदूषण और कम हरियाली इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस शोध को देश के प्रतिष्ठित इंडियन फॉरेस्टर जनरल में पब्लिश किया गया है।

Latest Videos

धीरे-धीरे लुप्त हो रही प्रजातियां

यह शोध हमें ये दिखाता है कि यदि प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो जुगनू जैसी महत्वपूर्ण प्रजातियां धीरे-धीरे लुप्त हो सकती हैं। इस शोध ने हमें ये एहसास दिलाया है कि प्रदूषण केवल हमारे स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन को भी प्रभावित करता है, जिसमें जुगनुओं जैसी कई प्रजातियां शामिल हैं। प्रदूषण और हरियाली कम होने की वजह से लोगों पर ये खतरा मंडरा रहा है। शहरी क्षेत्र में जुगनू की संख्या न के बराबर है। अगर यही स्थिति बनी रही तो आगे आने वाली पीढ़ी जुगनुओं का सिर्फ नाम ही सुन पाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज की दिव्य आभा: महाकुंभ 2025 में डूबा शहर

Share this article
click me!

Latest Videos

'विपक्ष की संख्या जीरो होगी और टेबल से बात करेंगे' Akhilesh-Stalin को Ravi Kishan ने जमकर सुनाया
डेढ़ साल काम करके 4 लोगों ने तैयार की 4 साड़ी, होश उड़ा देगी एक साड़ी की कीमत
283 मेडिकल ऑफीसर्स को योगी ने दिया सर्टिफिकेट, CM ने कहा- याद रखना, जैसा करेंगे वैसा फल पाएंगे
'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल लाने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप? एक्सपर्ट ने बताया US का खतरनाक प्लान