Friendship Day 2025: OTT पर 5 सबसे शानदार फ्रेंडशिप मूवी, IMDB पर मिली 7.9 से ज्यादा रेटिंग

Published : Aug 03, 2025, 01:53 PM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 01:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में दोस्ती पर फ़िल्में अक्सर बनती रही हैं। कई इतनी शानदार हैं कि आप जितना भी देख लो मन नहीं भरता। Friendship Day 2025 के मौके पर जानें ऐसी ही सबसे अच्छी पांच फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप OTT पर एन्जॉय कर सकते हैं....

PREV
15
3 इडियट्स

IMDB रेटिंग : 8.4/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इंजीनियरिंग के तीन स्टूडेंट्स रैंचो (आमिर खान), राजू (शरमन जोशी) और फरहान (आर. माधवन) की कहानी है। यह कॉमेडी ड्रामा 2009 में रिलीज हुई थी और 202.95 करोड़ रुपए कमाकर साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। फिल्म में करीना कपूर, बोमन ईरानी और ओमी वैद्य का भी अहम् रोल है।

25
छिछोरे

IMDB रेटिंग : 8.3/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : जियो हॉटस्टार

यह सुपरहिट फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था। सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म कॉलेज लाइफ की फ्रेंडशिप की कहानी दिखाती है, जो हंसाकर-हंसाकर लोटपोट तो करती ही है, इमोशनल भी कर देती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

35
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

IMDB रेटिंग : 8.2/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : अमेजन प्राइम वीडियो

जोया अख्तर ने 2011 में रिलीज हुई इस हिट फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म में तीन दोस्तों कबीर (अभय देओल), इमरान (फरहान अख्तर) और अर्जुन (ऋतिक रोशन) की कहानी दिखाई गई है, जो स्पेन की ट्रिप पर जाते हैं। इस दौरान उन्हें अपने संबंधों को सुधारने ज़ख्मों को भरने और जिंदगी की अन्य चुनौतियों का सामना करने का मौका मिलता है। फिल्म ने 90.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

45
दिल चाहता है

IMDB रेटिंग : 8.0/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स

2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में तीन सबसे अच्छे दोस्तों आकाश (आमिर खान), समीर (सैफ अली खान खान) और सिद्धार्थ उर्फ़ सिड (अक्षय खन्ना) की कहानी है, जो रिश्तों के प्रति अलग-अलग नज़रिया रखते हैं।फरहान अख्तर निर्देशित इस फिल्म ने 20.02 करोड़ रुपए कमाकर बॉक्स ऑफिस पर एवरेज प्रदर्शन किया था।

55
कल हो ना हो

IMDB रेटिंग : 7.9/10 स्टार

OTT पर कहां देखें : नेटफ्लिक्स

कहानी के अनुसार नैना (प्रिटी ज़िंटा) एक डिप्रेस्ड लड़की है, जिसकी जिंदगी अमन (शाहरुख़ खान) से दोस्ती करने और फिर उसके प्यार में पड़ने के बाद बदल जाती है। अमन का एक सीक्रेट है, जो उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल कर रख देता है। इन सबके बीच नैना का सबसे अच्छा दोस्त रोहित (सैफ अली खान) उसके प्रति अपने प्यार को दिल में छुपाए घूमता है। 2003 में रिलीज हुई इस हिट फिल्म का डायरेक्शन निखिल अडवाणी ने किया था। फिल्म की कमाई करीब 38.55 करोड़ रुपए रही थी।

Read more Photos on

Recommended Stories