IMDB रेटिंग : 8.3/10 स्टार
OTT पर कहां देखें : जियो हॉटस्टार
यह सुपरहिट फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था। सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म कॉलेज लाइफ की फ्रेंडशिप की कहानी दिखाती है, जो हंसाकर-हंसाकर लोटपोट तो करती ही है, इमोशनल भी कर देती है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।