- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Friendship Day: सच्ची दोस्ती पर बनी 6 फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई, एक 400 करोड़ पार
Friendship Day: सच्ची दोस्ती पर बनी 6 फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई, एक 400 करोड़ पार
Friendship Day 2025: अगस्त के पहले रविवार को दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो दोस्ती पर बेस्ड है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की।

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 में आई थी। फिल्म की कहानी तीन बचपन के दोस्तों की है, जो तीन वीक की रोड ट्रिप पर फिर से मिलते हैं। वे स्पेन जाते हैं और लाइव एन्जॉय करते हैं। डायरेक्टर जोया अख्तर ने फिल्म को 45 करोड़ के बजट में बनाया था और मूवी ने 153 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म 3 इडियट्स
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी लीड रोल में है। फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन स्टूडेंट की है, जो पक्के दोस्त बन जाते हैं और दुख-सुख में एक-दूसरे का साथ देते हैं। 2009 में आई इस मूवी का बटज 55 करोड़ था। और इसने 415 करोड़ कमाए थे।
फिल्म रंग दे बसंती
राइटर-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती 2006 में आई थी। फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, सोहा अली खान लीड रोल में थे। इसमें दोस्ती और देशभक्ति को लेकर कहानी दिखाई गई हैं। फिल्म का बजट 30 करोड़ था और इसने 97.90 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म दिल चाहता है
2001 में आई डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म दिल चाहता है में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी कॉलेज के 3 दोस्तों की कहानी है, जो अपनी-अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं, लेकिन दोस्ती पूरी शिद्दत से निभाते हैं। 8 करोड़ बजट के बजट वाली इस फिल्म 39.7 करोड़ का कारोबार किया था।
फिल्म याराना
डायरेक्टर राकेश कुमार की फिल्म याराना 1981 में आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अमजद खान और नीतू सिंह लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी 2 बचपन के दोस्तों की है। एक, दूसरे को स्टार बनाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देता है। 3.5 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 20 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म शोले
1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.. लोग अभी भी सुनना पसंद करते हैं। इसमें 2 दोस्तों की कहानी दिखाई है, जो अच्छा-बुरा कोई भी काम साथ में करते हैं। 3 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म 35 करोड़ का कलेक्शन किया था।