क्या है रजनीकांत का असली नाम? पढ़ें थलाइवा से जुड़ी 5 खास अनसुनी बातें
Rajinikanth Life Facts: फिल्म कुली की वजह से रजनीकांत चर्चा में बने हुए हैं।, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसी बीच आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स और उनका असली नाम क्या है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

रजनीकांत का असली नाम
कहा जाता है कि रजनीकांत का बचपन बेहद गरीबी में बीता। उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ हवलदार थे। चार भाई-बहनों में रजनीकांत सबसे छोटे थे। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। बचपन में ही मां का साथ छूट गया था। फिर घर चलाने के लिए उन्होंने कम ही उम्र में ही काम करना शुरू किया था।
रजनीकांत ने किया कुली का काम
कम ही लोग जानते हैं कि रजनीकांत ने घर चलाने के लिए कुली का काम भी किया। इसके बाद वे गलुरू परिवहन सेवा (बीटीएस) में बस कंडक्टर बने। बताया जाता है कि वे अपने टिकट काटने के अनोखे स्टाइल के लिए खूब फेमस थे। काम के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग करने का शौक था। जब भी वक्त मिलता था वे नाटकों में काम करते थे। फिर अपने दोस्त की सलाह पर उन्होंने 1973 में मद्रास फिल्म संस्थान में एडमिशन लिया और एक्टिंग में डिप्लोमा किया।
रजनीकांत ने किया फिल्मों में डेब्यू
रजनीकांत की एक नाटक के दौरान फिल्मकार के. बालाचंदर से मुलाकात हुई। वे उनके कम से काफी इम्प्रेस हुए और उन्हें अपनी फिल्म में रोल ऑफर किया। रजनीकांत भी फिल्मों में काम करने का मौका तलाश रहे थे, तो उन्होंने तुरंत ऑफर स्वीकार कर लिया। उन्होंने 1975 में आई फिल्म अपूर्वा रागंगाल से डेब्यू किया। इस फिल्म उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्हें कुछ और फिल्मों में निगेटिव रोल ऑफर हुए।
रजनीकांत 10 साल में 100 फिल्में करने वाले इकलौते हीरो
रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत इकलौते ऐसे हीरो हैं, जिन्होंने 10 साल में 100 फिल्मों में काम किया। उनकी 100वीं फिल्म का नाम श्री राघवेंद्र है। बता दें कि 1977 में आई एसपी मुथुरमन की फिल्म भुवन ओरु केल्वी कुरी में उन्होंने लीड रोल प्ले किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का तमिलनाडु स्टेट स्पेशल फिल्म अवॉर्ड मिला था। 1978 में आई फिल्म मुल्लुम मलारुम और अवल अप्पादिथन ने उन्हें स्टार बना दिया था।
रजनीकांत की पहली 100 करोड़ी फिल्म
रजनीकांत बेसिकली तमिल फिल्म इंडस्ट्री से हैं। उनके करियर की पहली 100 करोड़ी तमिल फिल्म शिवाजी द बॉस है। डायरेक्टर एस शंकर की 2007 में आई इस फिल्म का बजट 60 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में श्रिया सरन थी। वहीं, रजनीकांत के बारे में ये भी फेमस है अगर उनकी फिल्में फ्लॉप हो जाए तो वे डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे वापस लौटा देते हैं।