
एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवैटेड फिल्म 'फुकरे 3' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। इस कॉमेडी फिल्म के जरिए एक बार फिर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले हैं। कम से कम फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने फुकरे की तीसरी इंस्टालमेंट में हंसी का ओवरडोज देने की भरपूर कोशिश की है और ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी यह कोशिश कामयाब भी रहने वाली है।
क्या है 'फुकरे 3' के ट्रेलर में?
'फुकरे 3' में एक बार फिर पुलकित सम्राट हनी सिंह, वरुण शर्मा चूचा, मनजोत सिंह लल्ली, ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन और पंकज त्रिपाठी पंडित जी के रोल में वापस लौटे है। ट्रेलर के मुताबिक़, हनी और चूचा तीसरी बार स्कूल में फेल हो गए हैं। दूसरी ओर भोली पंजाबन अब दिल्ली में इलेक्शन लड़ रही है। चूचा, हनी और लाली की चिंता यह है कि अगर भोली जीत गई कि तो दिल्ली वालों का क्या होगा? तीनों फुकरे मिलकर भोली को हराने की जुगाड़ लगाते हैं और फिर कहानी में मजेदार ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिनके चलते हंसी के धमाके होते हैं।
दर्शकों को पसंद आ रहा 'फुकरे 3' का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि, वे ज़फर भाई (मिर्जापुर के गुड्डा भैया यानी अली फजल) को मिस कर रहे हैं, जो कि 'फुकरे 3' का हिस्सा नहीं हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने ट्रेलर देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा है, "गुड्डा भैया को Miss कर रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "दिलचस्प कॉन्सेप्ट।" एक यूजर का कमेंट है, "फुकरे 3 के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।" एक यूजर ने लिखा हैं, "चूचा को देखकर दिल खुश हो गया।" एक यूजर का कमेंट है, "ये हुई ना बात। जैसा हम चाहते थे और जैसी की उम्मीद थी। वाकई यार मजा आ गया। बधाई हो।"
28 सितम्बर को रिलीज होगी 'फुकरे 3'
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी।
और पढ़ें…
चौंकाने वाला ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब? लोग बोले- BJP जॉइन कर लो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।