हंसा-हंसाकर लोटपोट करने लौट रहे हैं 'फुकरे', कॉमेडी से भरपूर हैं 'Fukrey 3' का ट्रेलर

'फुकरे 3' 2013 में रिलीज 'फुकरे' का तीसरा पार्ट है। फिल्म का दूसरा पार्ट 2017 में आया था और पहले दोनों पार्ट हिट रहे थे। तीसरे पार्ट की तरह ही पहले दोनों पार्ट को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवैटेड फिल्म 'फुकरे 3' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया। इस कॉमेडी फिल्म के जरिए एक बार फिर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करने वाले हैं। कम से कम फिल्म के ट्रेलर को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने फुकरे की तीसरी इंस्टालमेंट में हंसी का ओवरडोज देने की भरपूर कोशिश की है और ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी यह कोशिश कामयाब भी रहने वाली है।

क्या है 'फुकरे 3' के ट्रेलर में?

Latest Videos

'फुकरे 3' में एक बार फिर पुलकित सम्राट हनी सिंह, वरुण शर्मा चूचा, मनजोत सिंह लल्ली, ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन और पंकज त्रिपाठी पंडित जी के रोल में वापस लौटे है। ट्रेलर के मुताबिक़, हनी और चूचा तीसरी बार स्कूल में फेल हो गए हैं। दूसरी ओर भोली पंजाबन अब दिल्ली में इलेक्शन लड़ रही है। चूचा, हनी और लाली की चिंता यह है कि अगर भोली जीत गई कि तो दिल्ली वालों का क्या होगा? तीनों फुकरे मिलकर भोली को हराने की जुगाड़ लगाते हैं और फिर कहानी में मजेदार ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जिनके चलते हंसी के धमाके होते हैं।

दर्शकों को पसंद आ रहा 'फुकरे 3' का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि, वे ज़फर भाई (मिर्जापुर के गुड्डा भैया यानी अली फजल) को मिस कर रहे हैं, जो कि 'फुकरे 3' का हिस्सा नहीं हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने ट्रेलर देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा है, "गुड्डा भैया को Miss कर रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "दिलचस्प कॉन्सेप्ट।" एक यूजर का कमेंट है, "फुकरे 3 के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।" एक यूजर ने लिखा हैं, "चूचा को देखकर दिल खुश हो गया।" एक यूजर का कमेंट है, "ये हुई ना बात। जैसा हम चाहते थे और जैसी की उम्मीद थी। वाकई यार मजा आ गया। बधाई हो।"

28 सितम्बर को रिलीज होगी 'फुकरे 3'

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितम्बर को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

चौंकाने वाला ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब? लोग बोले- BJP जॉइन कर लो

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News