'Jaane Jaan' Trailer release : करीना कपूर खान कर रहीं धांसू फिल्म से ओटीटी डेब्यू

Published : Sep 05, 2023, 06:10 PM ISTUpdated : Sep 05, 2023, 06:56 PM IST
Jaane Jaan Trailer release

सार

Jaane Jaan' Trailer release : जाने जान मूवी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है । ट्रेलर में नज़र आ रहा है कि फिल्म में हर कदम पर कुछ नया घटित होता रहता है। मूवी में इमोशन को भी डोज दिया गया है। यह पूरी तरह से मसाला मूवी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) स्टारर मूवी जाने जान ('Jaane Jaan' Trailer release ) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी । करीना कपूर खान की ये ओटीटी पर डेब्यू फिल्म है। इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने भी अहम रोल निभाए हैं।

सस्पेंस थ्रिलर है जाने जान

जाने जान मूवी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है । ट्रेलर में नज़र आ रहा है कि फिल्म में हर कदम पर कुछ नया घटित होता रहता है। मूवी में इमोशन को भी डोज दिया गया है। यह पूरी तरह से मसाला मूवी है।

फिल्म जाने जान में करीना कपूर खान (माया) का किरदार निभा रही हैं। जो एक मर्डर को छिपाने के लिए कई तरकीब भिड़ाती हैं। वहीं जयदीप अहलावत (नरेन) और विजय वर्मा ( करण ) सुराग तलाशने में जुटे हुए हैं । फिल्म जाने जान का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है।

 



 

जाने जान की कहानी

करीना कपूर इस मूवी में ग्रे शेड में नज़र आ रही हैं। वे नरेन और करण से फ्लर्ट करती भी दिखती हैं। शायद इसी वजह से दोनों अपने काम भूलकर उनके साथ रोमांटिक पलों को एंजॉय करने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। हालांकि उनका प्लान भी हो सकता है। किसने किया था खून, पुलिस ऑफीसर नरेन क्या सुलझा पाएंगे मर्डर मिस्ट्री, इसके लिए नेटफ्लिक्स पर मूवी की रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा । फिल्म जाने जान का डायरेक्शन जाने माने निर्देशक  सुजॉय घोष ने किया है ।

करीना कपूर खान का ओटीटी डेब्यू

 इस मूवी के जरिए करीना कपूर ओटीटी पर डेब्यू  करने जा रही हैं।  एक्ट्रेस की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। जो उनके छोटे पर्दे पर बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। वहीं  करीना भी अपने ओटीटी  डेब्यू  के लिए बेहद  एक्साइटेड हैं।  जाने जान' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होगी। 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद करीना कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए वापसी कर रही हैं ।

ये भी पढ़े-

भीगे बाल और बिना मेकअप खूबसूरत दिखीं जाह्नवी कपूर, VIRAL VIDEO में देखें अदाएं

Viral Video: संजय दत्त का 'डॉन' लुक, इधर अमिताभ, अभिषेक बच्चन की सिंपलसिटी ने जीता फैंस का दिल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक