'Jaane Jaan' Trailer release : करीना कपूर खान कर रहीं धांसू फिल्म से ओटीटी डेब्यू

Jaane Jaan' Trailer release : जाने जान मूवी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है । ट्रेलर में नज़र आ रहा है कि फिल्म में हर कदम पर कुछ नया घटित होता रहता है। मूवी में इमोशन को भी डोज दिया गया है। यह पूरी तरह से मसाला मूवी है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) स्टारर मूवी जाने जान ('Jaane Jaan' Trailer release ) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी । करीना कपूर खान की ये ओटीटी पर डेब्यू फिल्म है। इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा ने भी अहम रोल निभाए हैं।

सस्पेंस थ्रिलर है जाने जान

Latest Videos

जाने जान मूवी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है । ट्रेलर में नज़र आ रहा है कि फिल्म में हर कदम पर कुछ नया घटित होता रहता है। मूवी में इमोशन को भी डोज दिया गया है। यह पूरी तरह से मसाला मूवी है।

फिल्म जाने जान में करीना कपूर खान (माया) का किरदार निभा रही हैं। जो एक मर्डर को छिपाने के लिए कई तरकीब भिड़ाती हैं। वहीं जयदीप अहलावत (नरेन) और विजय वर्मा ( करण ) सुराग तलाशने में जुटे हुए हैं । फिल्म जाने जान का डायरेक्शन सुजॉय घोष ने किया है।

 



 

जाने जान की कहानी

करीना कपूर इस मूवी में ग्रे शेड में नज़र आ रही हैं। वे नरेन और करण से फ्लर्ट करती भी दिखती हैं। शायद इसी वजह से दोनों अपने काम भूलकर उनके साथ रोमांटिक पलों को एंजॉय करने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। हालांकि उनका प्लान भी हो सकता है। किसने किया था खून, पुलिस ऑफीसर नरेन क्या सुलझा पाएंगे मर्डर मिस्ट्री, इसके लिए नेटफ्लिक्स पर मूवी की रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा । फिल्म जाने जान का डायरेक्शन जाने माने निर्देशक  सुजॉय घोष ने किया है ।

करीना कपूर खान का ओटीटी डेब्यू

 इस मूवी के जरिए करीना कपूर ओटीटी पर डेब्यू  करने जा रही हैं।  एक्ट्रेस की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। जो उनके छोटे पर्दे पर बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। वहीं  करीना भी अपने ओटीटी  डेब्यू  के लिए बेहद  एक्साइटेड हैं।  जाने जान' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होगी। 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद करीना कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए वापसी कर रही हैं ।

ये भी पढ़े-

भीगे बाल और बिना मेकअप खूबसूरत दिखीं जाह्नवी कपूर, VIRAL VIDEO में देखें अदाएं

Viral Video: संजय दत्त का 'डॉन' लुक, इधर अमिताभ, अभिषेक बच्चन की सिंपलसिटी ने जीता फैंस का दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News