Viral Video: संजय दत्त का 'डॉन' लुक, इधर अमिताभ, अभिषेक बच्चन की सिंपलसिटी ने जीता फैंस का दिल

संजू बाबा को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया । इस दौरान वे  DON स्टाइल में कार की तरफ बढ़े । सैकड़ों की भीड़ उन्हें अपने मोबाइल में कैप्चर कर रही थी । हालांकि उन्होंने इस पर रिएक्ट नहीं किया । इधरअमिताभ बच्चन कूल अंदाज में अपने फैंस से मिले ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क । संजय दत्त की पर्सनाल्टी उन्हें बाकि स्टार्स से अलग खड़ा करती है। 6 फीट की हाइट, मजबूत कद-काठी, उभरी हुई बड़ी- बड़ी आंखें और चाल उन्हें नेचुरल डॉन का लुक देती हैं । हाल ही में संजू बाबा को मुंबई की एक लोकेशन पर स्पॉट किया गया । इस दौरान वे अपनी स्टाइल में कार की तरफ बढ़े । यहां मौजूद सैकड़ों की तादाद में भीड़ उन्हें अपने मोबाइल में कैप्चर कर रही थी । हालांकि संजय दत्त ने इस पर किसी तरह का कोई रिएक्ट नहीं किया है।

अमिताभ बच्चन के घर के बाहर हर दिन फैंस की भारी भीड़ उमड़ती है। बिग बी की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं। 4 सितंबर को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने घर के बाहर आकर लोगों का अभिवादन किया ।

Related Video