'भारत माता की जय' नारे का विरोध कर कांग्रेस विवादों में घिर गई है। इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन के ताजा ट्वीट ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है। उनका ताजा ट्वीट इंटरनेट यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कभी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और दिवंगत राजीव गांधी के खास दोस्त रहे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अब अपने एक ट्वीट से सबको चौंका दिया है। उनके इस ट्वीट को कांग्रेस के विरोध के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, बिग बी ने जो लिखा है, वह बहुत सामान्य सी और हर भारतीय के लिए गर्व करने वाली बात है। लेकिन इसकी टाइमिंग कुछ ऐसी बन पड़ी है कि लोगों ने उनके इस ट्वीट का कुछ और मतलब निकाल लिया है। कई लोग उनके ट्वीट की वजह से उनके जमकर मजे ले रहे हैं।
क्या लिखा है अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में?
80 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है, "T 4759 - भारत माता की जय।" इसके साथ उन्होंने तिरंगा और लाल ध्वज की इमोजी भी शेयर की है। उनका यह ट्वीट ऐसे मौके पर आया है, जब 'भारत माता की जय' के नारे में विरोध करने की वजह से कांग्रेस विवादों में घिर गई है। दरअसल, जयपुर में एक इवेंट के दौरान कांग्रेस पर्यवक्षक अनुराधा मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं को 'भारत माता की जय' के नारे लगाने से रोका और उन्हें कांग्रेस जिंदाबाद कहने की सलाह दी। इसे लेकर पूरी कांग्रेस सवालों के घेरे में आ गई हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन के 'भारत माता की जय' वाले ट्वीट को लोग कांग्रेस को जवाब के तौर पर देख रहे हैं।
इंटरनेट यूजर्स ऐसे ले रहे बिग बी के मजे
अमिताभ बच्चन का ट्वीट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने उनके मजे लेते हुए लिखा है, "सर, BJP से टिकट मिल रही है लगता है आपको इस बार।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सर ये जय के बाद जो लाल झंडा जैसा कुछ लगाया है, वो क्या चीज है? व्हाट्सएप फॉरवर्ड को हूबहू कॉपी और फिर पेस्ट करते हैं क्या?" एक यूजर ने लिखा है, "प्रिय अमिताभ बच्चन जी, 'भारत माता की जय' के साथ-साथ आप 'जय भीम', 'जय संविधान' बोलिए, मन को बहुत अच्छा लगता है।" एक यूजर का कमेंट है, "ऐसे ही कोई महानायक नहीं बनता। भारत माता की जय।" एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा है, "जल्दी-जल्दी भारत वाला पोस्ट कर देता हूं, कहीं ईडी ना आ जाए।" एक यूजर का कमेंट है, "आप भी भाजपा जॉइन कर लो दादा जी।"
अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'गणपत', 'कल्कि 2898AD' और 'बटरफ्लाई' शामिल हैं।
और पढ़ें…
सनी देओल के बेटे करण ने छुए शाहरुख़ खान के पैर, वायरल वीडियो देख लोग बोले- संस्कार