सनी देओल के बेटे करण ने छुए शाहरुख़ खान के पैर, वायरल वीडियो देख लोग बोले- संस्कार

हाल ही में हुई 'ग़दर 2' की सक्सेस पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल के बेटे करण को शाहरुख़ खान के पैर छूते देखा जा सकता है। करण की पत्नी दृशा इस वीडियो में SRK संग पोज दे रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में मुंबई में अपनी फिल्म 'ग़दर 2' (Gadar 2) की सक्सेस पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। यहां तक सालों पुरानी दुश्मनी भुलाकर सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan)  भी सनी देओल के खुशियों के सेलिब्रेशन में शामिल हुए। इंटरनेट पर इस पार्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल के बेटे करण देओल बिना किसी झिझक के शाहरुख़ खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं। वहीं शाहरुख़ भी ख़ुशी-ख़ुशी करण को आशीर्वाद दे रहे हैं।

क्या है शाहरुख़ खान-करण देओल के वीडियो में ?

Latest Videos

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करण देओल पिता सनी देओल और पत्नी दृशा आचार्य के साथ शाहरुख़ खान से मुलाक़ात कर रहे हैं। करण शाहरुख़ के पैर छूते हैं और एसआरके उन्हें उठाते हैं। वे करण के गाल को सहलाते हैं और फिर उनके कंधे पर हाथ रखते हैं। इस दौरान शाहरुख़ के चेहरे पर मुस्कराहट हैं। वीडियो में आगे सनी देओल अपनी बहू दृशा आचार्य को आगे करते हैं और  शाहरुख़ के साथ उनकी तस्वीर क्लिक करवाते हैं। एक ही फ्रेम में शाहरुख़ खान, सनी देओल, करण देओल और दृशा आचार्य काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 

 

SRK-करण के वीडियो इंटरनेट यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

शाहरुख़ के प्रति करण देओल का सम्मान देखकर इंटरनेट यूजर्स उन पर प्यार लुटा रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में लाल रंग के दिन की इमोजी शेयर करते हुए उन्हें प्यार भेजा है। वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ने करण देओल के संस्कारों की तारीफ़ की है। कुछ इंटरनेट यूजर्स ऐसे भी हैं, जो हमेशा की तरह शाहरुख़ खान को ट्रोल कर रहे हैं और करण को उनके पैर ना छूने की सलाह दे रहे हैं। कुछ इंटरनेट यूजर्स एसआरके का पक्ष लेते हुए उन्हें भारत की शान बता रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ पार हुई ‘ग़दर 2’

बात 'ग़दर 2' की करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। जल्दी ही यह फिल्म 'बाहुबली 2' (हिंदी) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़कर दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन जाएगी।  शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज हो रही है। यह बतौर लीड हीरो इस साल की उनकी दूसरी फिल्म है। माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।

और पढ़ें….

शाहरुख़ खान की 'जवान' में 7 साउथ इंडियन एक्टर, इनमें एक सुपरस्टार भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश