Dream Girl 2 में अपने स्क्रीन टाइम से खुश नहीं परेश रावल ! आयुष्मान खुराना के लिए कही ये बात

परेश रावल ने आगे कहा, "मुद्दा यह है कि जब कॉमेडी की बात आती है तो आपको अक्सर बेहतर स्क्रिप्ट नहीं मिलती हैं । अच्छी कॉमेडी फिल्म में आप बड़ी भूमिका निभाना चाहेंगे। मैं भी इंसान हूं, ऐसे किसी रोल के लिए सभी कलाकार लालची होते हैं।''

एंटरटेनमेंट डेस्क, Paresh Rawal wanted better screen time in Dream Girl 2 । परेश रावल ( Paresh Rawal ) इंडस्ट्री के सबसे टेलेंटेड और पॉप्युलर एक्टर में शुमार किए जाते हैं । हाल ही में आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana) स्टारर ड्रीम गर्ल 2 ( Dream Girl 2 ) में परेश रावल को देखा गया था । वहीं परेश ने अब इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर कहा है कि वह चाहते हैं कि उन्हें इसमें और ज्यादा स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था । हेराफेरी एक्टर ने कहा कि कॉमेडी में अच्छी स्क्रिप्ट मिलना अब ज़रा 'मुश्किल' हो गया है।

परेश रावल को मिला कम स्क्रीन टाइम

Latest Videos

हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल ने ड्रीम गर्ल 2 में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ''ड्रीम गर्ल 2 में मेरा रोल बहुत बेहतरीन है लेकिन आयुष्मान जितने ड्यूरेशन का नहीं है, हालांकि यह बहुत अच्छा रोल है । खराब फिल्म में आपके पास कम स्क्रीन टाइम होता है, तो गुड फीलिंग होती है। लेकिन जब आपके पास ड्रीम गर्ल 2 जैसा टॉपिक हो, राज शांडिल्य जैसा डायरेक्टर और आयुष्मान जैसा एक्टर हो, तो आप फिल्म में अपने लिए बेहतर स्क्रीन टाइम की उम्मीद करना चाहेंगे।

सीनियर एक्टर ने खुद को बताया लालची

परेश रावल ने आगे कहा, "मुद्दा यह है कि जब कॉमेडी की बात आती है तो आपको अक्सर बेहतर स्क्रिप्ट नहीं मिलती हैं । आजकल यह बहुत मुश्किल हो गया है । इसलिए एक अच्छी कॉमेडी फिल्म में आप बड़ी भूमिका निभाना चाहेंगे। मैं भी इंसान हूं, ऐसे किसी रोल के लिए सभी कलाकार लालची होते हैं।''

ड्रीम गर्ल 2 की ताबड़तोड़ कमाई जारी

ड्रीम गर्ल 2 सुपरहिट हो चुकी है। इसने अपने रिलीज़ के पहले सप्ताह में 67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है । ये मूवी 25 अगस्त को रिलीज़ हुई थी, राज शांडिल्य के डारेक्शन में बनी इस मूवी में अनन्या पांडे, विजय राज और अभिषेक बनर्जी ने अहम किरदार अदा किए हैं।

ये भी पढ़ें- 

क्या फर्जी है जवान की एडवांस बुकिंग ! शाहरुख खान ने 'कॉर्पोरेट बुकिंग' पर दिया ये जवाब

100 Cr क्लब में शामिल होने Dream Girl 2 के पास है बस 3 दिन, फिर इस कारण काम नहीं आएगा कोई भी फंडा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!