पति के साथ सुब्रमण्या घाटी मंदिर पहुंचीं अथिया शेट्टी, तस्वीरें और वीडियो हो रहे वायरल

Published : Sep 04, 2023, 10:31 PM IST
Athiya Shetty Ghati Subramanya Swamy temple

सार

अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के साथ बेंगलुरु स्थित प्रसिद्ध श्री सुब्रमण्या घाटी मंदिर में दर्शन किए और फिर बड़े ही सादगी से मीडिया को अटेंशन दिए बगैर वहां से रवाना हो गईं। उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने क्रिकेटर पति केएल राहुल के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित प्रसिद्ध श्री सुब्रमण्या घाटी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। इस मौके से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि इस दौरान अथिया और राहुल ने खुद को बेहद लो प्रोफाइल रखा। दोनों की सादगी की इंटरनेट यूजर्स जमकर तारीफ़ कर रहे हैं

फ्लोरल सलवार सूट में सिंपल दिखीं अथिया

अथिया शेट्टी ने इस मौके पर प्रिंटेड फ्लोरल सलवार सूट पहना हुआ था तो वहीं केएल राहुल व्हाइट शर्ट और पेंट में नजर आ रहे थे। एक वायरल तस्वीर में अथिया और केएल राहुल को एक-दूसरे के पीछे और खड़े और मुस्कराते हुए कैमरे को पोज देते देखा जा सकता है। वहीं, एक फैन ने भी उनका वीडियो बनाकर शेयर किया है, जिसमें उन्हें मंदिर से बाहर आते देखा जा सकता ही। खास बात यह है कि मंदिर में दर्शन करने के बाद अथिया और राहुल ने मीडिया को अटेंशन नहीं दिया, बल्कि सादगी के साथ तुरंत ही वहां से निकल गए।

 

 

जनवरी में हुई अथिया और राहुल की शादी

अथिया शेट्टी सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उन्होंने इसी साल 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल से शादी की। यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले पर शादी करने के लिए केएल राहुल ने फाइव स्टार होटल का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। अथिया और राहुल ने इससे पहले कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया।

मोतीचूर चकनाचूर’ में आखिरी बार दिखीं अथिया

वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया को पिछली बार 2019 में रिलीज हुई 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने 'हीरो', 'मुबारकां' और 'नवाबजादे' में काम किया था। इसी साल जुलाई में अथिया इंडिया कॉर्टर वीक में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए रैम्प वॉक करती नजर आई थीं और शो स्टॉपर बनी थीं।

और पढ़ें…

'ग़दर 2' के डायरेक्टर पर भड़कीं अमीषा पटेल, बोलीं- उनकी सकीना कोई और थी?

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार