पति के साथ सुब्रमण्या घाटी मंदिर पहुंचीं अथिया शेट्टी, तस्वीरें और वीडियो हो रहे वायरल

अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के साथ बेंगलुरु स्थित प्रसिद्ध श्री सुब्रमण्या घाटी मंदिर में दर्शन किए और फिर बड़े ही सादगी से मीडिया को अटेंशन दिए बगैर वहां से रवाना हो गईं। उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपने क्रिकेटर पति केएल राहुल के साथ कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित प्रसिद्ध श्री सुब्रमण्या घाटी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं। इस मौके से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि इस दौरान अथिया और राहुल ने खुद को बेहद लो प्रोफाइल रखा। दोनों की सादगी की इंटरनेट यूजर्स जमकर तारीफ़ कर रहे हैं

फ्लोरल सलवार सूट में सिंपल दिखीं अथिया

Latest Videos

अथिया शेट्टी ने इस मौके पर प्रिंटेड फ्लोरल सलवार सूट पहना हुआ था तो वहीं केएल राहुल व्हाइट शर्ट और पेंट में नजर आ रहे थे। एक वायरल तस्वीर में अथिया और केएल राहुल को एक-दूसरे के पीछे और खड़े और मुस्कराते हुए कैमरे को पोज देते देखा जा सकता है। वहीं, एक फैन ने भी उनका वीडियो बनाकर शेयर किया है, जिसमें उन्हें मंदिर से बाहर आते देखा जा सकता ही। खास बात यह है कि मंदिर में दर्शन करने के बाद अथिया और राहुल ने मीडिया को अटेंशन नहीं दिया, बल्कि सादगी के साथ तुरंत ही वहां से निकल गए।

 

 

जनवरी में हुई अथिया और राहुल की शादी

अथिया शेट्टी सुनील शेट्टी की बेटी हैं। उन्होंने इसी साल 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल से शादी की। यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले पर शादी करने के लिए केएल राहुल ने फाइव स्टार होटल का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। अथिया और राहुल ने इससे पहले कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया।

मोतीचूर चकनाचूर’ में आखिरी बार दिखीं अथिया

वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया को पिछली बार 2019 में रिलीज हुई 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने 'हीरो', 'मुबारकां' और 'नवाबजादे' में काम किया था। इसी साल जुलाई में अथिया इंडिया कॉर्टर वीक में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए रैम्प वॉक करती नजर आई थीं और शो स्टॉपर बनी थीं।

और पढ़ें…

'ग़दर 2' के डायरेक्टर पर भड़कीं अमीषा पटेल, बोलीं- उनकी सकीना कोई और थी?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!