Bollywood

'ग़दर 2' के डायरेक्टर पर भड़कीं अमीषा पटेल, बोलीं- उनकी सकीना कोई और थी?

Image credits: Instagram

अमीषा पटेल ने साधा अनिल शर्मा पर निशाना

'ग़दर 2' की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि फिल्म में सकीना का किरदार अनिल ने नहीं, बल्कि शक्तिमान ने क्रिएट किया था।

Image credits: varinder chawla instagram

अमीषा ने अनिल शर्मा के कमेंट का जवाब

अमीषा ने अनिल के उस कमेंट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने सकीना का किरदार दिल से बनाया है। उनके मुताबिक़, उन्हें जी स्टूडियो ने कास्ट किया, अनिल शर्मा ने नहीं।

Image credits: instagram

अमीषा पटेल ने क्या कुछ कहा?

अमीषा पटेल ने अपने बयान में कहा, "मेरे लिए 'ग़दर' हमेशा से सनी (देओल) और जी थे। यहां तक कि मिस्टर नितिन केनी (ग़दर एक प्रेम कथा के प्रोड्यूसर) की वजह से भी मैं 'ग़दर 1' में आई।

Image credits: Instagram

अनिल शर्मा ने ममता कुलकर्णी को चुना था: अमीषा

अमीषा कहती हैं, "अनिल शर्मा ने मुझसे ऊपर ममता कुलकर्णी को प्राथमिकता दी थी। अनिल शर्मा गोविंदा को  तारा बनाना चाहते थे, लेकिन जी स्टूडियो सनी देओल को चाहता था।"

Image credits: instagram

अमीषा पटेल 'ग़दर' की हीरोइन क्यों बनीं?

अमीषा कहती हैं, "जी स्टूडियो और सनी की वजह से मैं 'ग़दर' में आई। स्क्रिप्ट शक्तिमान जी ने लिखी थी, जैसा कि अनिल जी हमेशा कहते हैं। शक्तिमान ने सकीना को बनाया, अनिल शर्मा ने नहीं।"

Image credits: instagram

'अनिल शर्मा ने अपने बेटे को 'ग़दर 2' ,में पुश किया'

बकौल अमीषा, "मुझे बुरा लगा कि अनिल जी ने 'ग़दर 2' में अपने बेटे उत्कर्ष को पुश करने की कोशिश की। लेकिन आखिर में तारा और सकीना लाइमलाइट चुरा ले गए।"

Image credits: Social Media

अमीषा ने उत्कर्ष शर्मा की तारीफ़ भी की

अमीषा ने कहा, "उत्कर्ष बहुत प्यारा बच्चा है और मैं उसे इंडस्ट्री में लेकर आई। उसके पिता भी बहुत स्वीट हैं, जो उसे प्रमोट कर रहे हैं। उम्मीद है कि बड़े फिल्ममेकर  उन्हें साइन करेंगे।

Image credits: instagram

क्या है अमीषा और अनिल शर्मा का विवाद?

अमीषा और अनिल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तब शुरू हुआ, जब एक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर पेमेंट में देरी के आरोप लगाए। 

Image credits: Ameesha Patel Instagram