
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और नयनतारा (Nayanthara) मंगलवार को सुबह-सुबह तिरुपति पहुंचे, जहां उन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी थी। दरअसल, शाहरुख की फिल्म जवान 7 सितंबर को आ रही है और मूवी रिलीज से पहले वे भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनकी कुछ फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि पिछले हफ्ते शाहरुख जम्मू-कश्मीर वैष्णो देवी मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे और उनकी क्लिप तब भी वायरल हुई थी।
जवान की जबरदस्त एडवांस बुकिंग
पठान के बाद शाहरुख खान की स्क्रीन पर वापसी को लेकर काफी चर्चा है। जवान की एडवांस बुकिंग भी भारत में शुरू हो चुकी है और इसे जबदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले सप्ताह वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद, शाहरुख खान जवान की रिलीज से पहले आशीर्वाद लेने के लिए तिरूपति गए। मंदिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख सफेद पजामा कुर्ता में नजर आ रहे है। इस दौरान वे फैन्स को देख हाथ हिलाते और उन्हें फ्लाइंग किस देते भी नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान की जवान के बारे में
शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। इसमें उनका एक रोल खुफिया अधिकारी और एक रोल चोर है। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है। बता दें कि फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
Janmashtami 2023: नन्हे कान्हा बन छाए 6 चाइल्ड आर्टिस्ट, नटखट अदाओं से जीता दिल
इन 7 हसीनाओं ने किया SRK संग डेब्यू, 3 का डूबा करियर, एक पाकिस्तानी भी
कौन है देश का सबसे अमीर प्रोड्यूसर, सैलरी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा
क्या SRK ने लीक कर दी Jawan की कहानी, 2 बड़े राज का भी किया खुलासा