कौन है देश का सबसे अमीर प्रोड्यूसर, सैलरी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा
South Cinema Sep 04 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Getty
Hindi
देश का सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूस
आपको बता दें कि देश के सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर सन पिक्चर और सन टीवी के ओनर कलानिधि मारन हैं।
Image credits: instagram
Hindi
19000 Cr है फिल्म प्रोड्यूसर कलानिधि मारन प्रॉपर्टी
फोर्ब्स की मानें तो 2022 में कलानिधि मारन की प्रपॉर्टी 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी। कुछ महीने बाद उनकी संपत्ति 2.3 बिलियन डॉलर (19000 करोड़ रुपए) हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
सबसे ज्यादा रही कलानिधि मारन की सैलरी
कलानिधि मारन की सैलरी भारत में किसी भी एग्जीक्यूटिव के मुकाबले सबसे अधिक है। जी न्यूज के अनुसार, मारन और उनकी पत्नी कावेरी ने 2012 और 2021 के बीच 1500 करोड़ रुपए सैलरी ली।
Image credits: instagram
Hindi
कलानिधि मारन ने लिया इतना वेतन
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने 2021-22 में कलानिधि मानर का वेतन 87.50 करोड़ रुपए बताया था। इसकी तुलना में, मुकेश अंबानी ने 2019 तक हर साल 15 करोड़ रुपए वेतन लिया।
Image credits: instagram
Hindi
कलानिधि मारन ने इन्हें छोड़ा पीछे
कुछ समय पहले रोनी स्क्रूवाला के पास सबसे अमीर प्रोड्यूसर का खिताब था, लेकिन मारन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। रोनी की कुल संपत्ति 12800 करोड़ रुपए बताई गई है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रॉपर्टी के मामले में आदित्य चोपड़ा तीसरे नंबर पर
यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा लगभग 7500 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इरोज के अर्जन और किशोर लुल्ला लगभग 7400 करोड़ की संयुक्त संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पांचवें नंबर पर करन जौहर
देश के सबसे अमीर प्रोड्यूसर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर करन जौहर (1700 करोड़), छठे नंबर गौरी खान (1600 करोड़) और सातवें नंबर आमिर खान (1500 करोड़) हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रजनीकांत को गिफ्ट की कार
आपको बता दें कि कलानिधि मारन रजनीकांत की जेलर के प्रोड्यूसर भी है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर उन्होंने रजनीकांत को बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी।