आपको बता दें कि देश के सबसे अमीर फिल्म प्रोड्यूसर सन पिक्चर और सन टीवी के ओनर कलानिधि मारन हैं।
फोर्ब्स की मानें तो 2022 में कलानिधि मारन की प्रपॉर्टी 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा थी। कुछ महीने बाद उनकी संपत्ति 2.3 बिलियन डॉलर (19000 करोड़ रुपए) हो गई।
कलानिधि मारन की सैलरी भारत में किसी भी एग्जीक्यूटिव के मुकाबले सबसे अधिक है। जी न्यूज के अनुसार, मारन और उनकी पत्नी कावेरी ने 2012 और 2021 के बीच 1500 करोड़ रुपए सैलरी ली।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने 2021-22 में कलानिधि मानर का वेतन 87.50 करोड़ रुपए बताया था। इसकी तुलना में, मुकेश अंबानी ने 2019 तक हर साल 15 करोड़ रुपए वेतन लिया।
कुछ समय पहले रोनी स्क्रूवाला के पास सबसे अमीर प्रोड्यूसर का खिताब था, लेकिन मारन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। रोनी की कुल संपत्ति 12800 करोड़ रुपए बताई गई है।
यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा लगभग 7500 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इरोज के अर्जन और किशोर लुल्ला लगभग 7400 करोड़ की संयुक्त संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं।
देश के सबसे अमीर प्रोड्यूसर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर करन जौहर (1700 करोड़), छठे नंबर गौरी खान (1600 करोड़) और सातवें नंबर आमिर खान (1500 करोड़) हैं।
आपको बता दें कि कलानिधि मारन रजनीकांत की जेलर के प्रोड्यूसर भी है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने पर उन्होंने रजनीकांत को बीएमडब्ल्यू गिफ्ट की थी।