Hindi

रजनीकांत की 'Jailer' आ रही OTT पर, शाहरुख की Jawan की बढ़ेगी मुश्किल

Hindi

प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी जेलर

ओटीटी दिग्गज प्राइम वीडियो ने रजनीकांत स्टारर जेलर की रिलीज डेट रिवील कर दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

जेलर इस तारीख होगी स्ट्रीम

प्राइम वीडियो की दी गई इंफर्मेशन के मुताबिक रजनीकांत स्टारर जेलर 7 सितंबर से स्ट्रीम होगी।

Image credits: our own
Hindi

जेलर की स्टार कास्ट

जेलर में राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन, तमन्ना भाटिया और मास्टर ऋत्विक सहित कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जेलर में मोहन लाल का कैमियो

रजनीकांत  के लीड रोल वाली फिल्म जेलर में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ भी कैमियो रोल में है।

Image credits: instagram
Hindi

नेल्सन ने किया जेलर को डायरेक्ट

रजनीकांत की जेलर को नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है। क्राइम ड्रामा फिल्म 7 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जा रही है। 

Image credits: Facebook
Hindi

'जेलर' ने की ताबड़तोड़ कमाई

थलाइवा रजनीकांत की मूवी जेलर बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का कमाई कर चुकी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचे गए राइटस ने भी इसकी बंपर कमाई की है।

Image credits: Facebook
Hindi

जवान भी 7 सितंबर को होगी रिलीज

वहीं शाहरुख खान की जवान भी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । सन पिक्चर्स के बैनर तले इस मूवी के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन है। इस फिल्म को भी नेल्सन ने डायरेक्ट किया है।

Image credits: instagram

कौन है ये साउथ सुपरस्टार जिसकी पर्सनल लाइफ रही हमेशा विवादों में

प्रभास स्टारर Salaar की एडवांस बुकिंग का आखिर क्यों किया जाएगा रिफंड

देश के सबसे महंगे एक्टर रजनीकांत, 'जेलर' की फीस में बन जाएंगी 3 ग़दर 2

कितने अमीर हैं 'जवान' के विलेन विजय सेतुपति? इतनी है उनकी फीस