Gadar 2 Song Out : 'मैं निकला गड्डी ले के' गाना रिलीज, रोमांटिक हुए सनी देओल-अमीषा पटेल

Published : Aug 03, 2023, 02:47 PM ISTUpdated : Aug 03, 2023, 04:22 PM IST
Gadar 2

सार

फिल्म मेकर ने गदर 2  का  न्यू सॉन्ग 'मैं निकला गड्डी ले के' रिलीज  कर दिया है। इसमें सनी देओल और उनके बेटे जीते ( उत्कर्ष) की जोड़ी धूम मचाती हुई दिख रही है। गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Gadar 2 Song Main Nikla Gaddi Leke Song Out : गदर 2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही कोहराम मचा दिया था । वहीं अब इसका नया सॉन्ग 'मैं निकला गड्डी ले के' रिलीज़ कर दिया गया है। गदर मूवी में भी इस बोल से गाना था ।  वहीं  फिल्म मेकर ने  Gadar 2 में इसे रिएक्रिएट किया है । गाने को जी म्यूजिक कंपनी के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है । 

तारा सिंह- जीते की जोड़ी ने किया कमाल

गदर फिल्म का गाना 'मैं निकला गड्डी ले के' ज़बरदस्त तरीके से हिट हुआ था, वहीं फिल्म मेकर ने गदर 2 में भी इसी बोल से न्यू सॉन्ग रिलीज किया है। इसमें सनी देओल और उनके बेटे जीते ( उत्कर्ष) की जोड़ी धूम मचाती हुई दिख रही है। गाना रिलीज़ होते ही वायरल हो रहा है। इसके पिक्चराइजेशन की बात करें तो इसमें जीते अपने पिता तारा सिंह से बाइक दिलाने की डिमांड कर रहा है। वहीं तारा इसके लिए तैयार नहीं है, वही जब सकीना बेटे का फेवर करती है तो तारा सिंह भी मान जाते हैं। इसके बाद जब मोटर साइकिल आती है तो बाप-बेटे जमकर धूम मचाते हैं। गाने में तारा सिंह और सकीना भी रोमांटिक होते हुए दिखते हैं।
 

देखें गदर 2 का न्यू रिलीज़  धांसू सॉन्ग-

 

गदर 2 का दर्शक कर रहे इंतज़ार

सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड मूवी 'गदर 2' 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज़ हो रही है । इस मूवी को लेकर दर्शकों में बहुत एक्साइटमेंट है । पब्लिक एक बार फिर तारा सिंह और सकीना को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं। वहीं सनी देओल के फैंस को काफी वक्त से उनकी एक्शन मूवी का इंतज़ार कर रहे हैं । गदर 2 के ट्रेलर के आग उगलते सीन ने कम से कम ये तो बता ही दिया है कि ये मूवी पहले से कही ज्यादा धांसू होने वाली है।

ये भी पढ़ें- 

'बजरंगी भाईजान' की मुन्नी ने 'What Jhumka' पर लगाए जोरदार ठुमके, हर्षाली मल्होत्रा को फैंस ने बताया - जूनियर आलिया भट्ट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी