तो इस वजह से ध्वस्त किया जाएगा दिलीप कुमार-सायरा बानो का पाली हिल वाला आइकॉनिक बंगला

Published : Aug 03, 2023, 09:57 AM IST
dilip kumar saira banu pali hill iconic bungalow to be demolished

सार

Dilip Kumar Saira Banu Pali Hill Bungalow Demolished. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार और सायरा बानो का पाली हिल वाला बंगला ध्वस्त किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसे आवासीय परियोजना में परिवर्तित जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई के पाली हिल पर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आइकॉनिक एड्रेस जल्द ही इतिहास बन जाएगा। वो बंगला, जिसमें कई दशकों तक दिलीप कुमार पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के साथ रहे , जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले को गिराकर इसे एक रेसिडंशियल प्रोजेक्ट में बदल दिया जाएगा। खबरों है कि प्लॉट की बिक्री पूरी हो चुकी है और इसे रियल्टी डेवलपर अशर ग्रुप ने खरीद लिया है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक नई रिपोर्ट के अनुसार डेवलपर साइट पर 11 मंजिला लग्जरी आवासीय परियोजना का निर्माण करेगा, जिसमें दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को समर्पित एक म्यूजियम भी होगा। सौदे की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया लेकिन पहले की रिपोर्ट्स में बंगले की कीमत करीब 350 करोड़ रुपए आंकी गई थी।

आधा एकड़ जमीन पर फैला है दिलीप कुमार का बंगला

जिस प्लॉट पर दिलीप कुमार यह बंगला है वह आधा एकड़ जमीन में फैला हुआ है। ईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट का कुल निर्माण क्षेत्र 1.75 लाख वर्ग फुट होगा। अशार ग्रुप के सीएमडी अजय अशर ने ईटी को बताया- हमने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और रेरा पंजीकरण के अनुसार डिलीवरी 2027 में निर्धारित है। हालांकि, हम इसे तय समय से बहुत पहले पूरा करने की कोशिश करेंगे। बता दें कि यह प्लॉट दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो द्वारा एक अन्य डेवलपर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के बाद कई सालों से चर्चा में था। सायरा ने आरोप लगाया था कि डेवलपर फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, अशर डेवलपर्स ने कहा है कि कानूनी विवाद अब हल हो गया है।

दिलीप कुमार का म्यूजियम

खबरों की मानें तो अशर डेवलपर्स के इस प्रोजेक्ट में दिलीप कुमार का म्यूजियम भी शामिल है। कथित तौर पर संग्रहालय में उनकी जीवन यात्रा के सभी पहलुओं का दिखाया जाएगा। इसे भूतल में बनाया जाएगा। दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा इतिहास के सबसे सफल और आइकॉनिक एक्टर्स में से एक थे। अपने पांच दशकों के करियर में, वह अब तक की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कुछ भारतीय फिल्मों का हिस्सा रहे। कई लोग उन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार भी मानते हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती सफलताओं के बाद 1953 में पाली हिल पर बंगला खरीदा और 50 सालों तक वहां रहे। दिलीप कुमार का 2021 में निधन हुआ।

ये भी पढ़ें...

बॉर्डर पर सनी देओल का गदर, जवानों से लड़ा बैठे पंजा, उठा ली मशीनगन

भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म कौन सी ?

फिल्मों में जब औरत बने 8 सुपरस्टार्स तो ऐसा रहा BOX OFFICE पर हाल

कौन है नितिन देसाई, जिन्होंने अपने ही स्टूडियो में लगा ली फांसी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति
Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट