
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने बुधवार को कजरत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में सुसाइड कर लिया था। उनके इस कदम से पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा। अब उनके मौत की वजह सामने आई है। सामने आई उनकी शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत फांसी लगाने की वजह से हुई। रायगढ़ पुलिस का कहना है कि देसाई का पोस्टमार्टम बुधवार को चार डॉक्टरों की एक टीम ने किया था। प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, मौत का कारण फांसी है। आगे की जांच जारी है। महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने कहा कि लगान के प्रसिद्ध कला निर्देशक फाइनेंशियल तनाव में थे, जिसके कारण शायद उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
जेजे अस्पताल लाई गई थी नितिन देसाई की बॉडी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कला निर्देशक नितिन देसाई की बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए खालापुर पुलिस द्वारा जेजे अस्पताल लाई गई थी। पुलिस ने बुधवार को कहा कि देसाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए थे। पुलिस के हिसाब देसाई की बॉडी मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर कजरत में उनके एनडी स्टूडियो में लटकी मिली थी। रायगढ़ के एसपी सोमनाथ घरगे ने बताया- उनके परिवार के सदस्यों ने बताया है कि उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जांच जारी है। उस जगह पर जो डिवाइस मिले हैं, जिनमें मोबाइल फोन, अन्य सामान और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस शामिल हैं, उन्हें जप्त कर लिया गया है और उनकी जांच की जा रही हैं। उनके केयरटेकर और ड्राइवर का भी बयान लिया है और जांच कर रहे हैं।
बॉलीवुड में काफी पॉपुलर थे नितिन देसाई
नितिन देसाई अपने इनोवेटिव स्टूडियो डिजाइन के लिए जाने जाते थे और उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे फिल्म मेकर्स के साथ काम किया था। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम (2000), लगान ( 2002), और देवदास (2003), जोधा अकबर (2008) और प्रेम रतन धन पायो (2015) जैसी फिल्मों के लिए आर्ट डायरेक्शन किया था। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के लिए तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते थे।
ये भी पढ़ें...
भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म कौन सी ?
फिल्मों में जब औरत बने 8 सुपरस्टार्स तो ऐसा रहा BOX OFFICE पर हाल
कौन है नितिन देसाई, जिन्होंने अपने ही स्टूडियो में लगा ली फांसी
10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सीक्वल मूवीज, पर TOP 3 में बॉलीवुड नहीं