Gadar 2 Teaser: गदर 2 का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, तारा सिंह बन जबरदस्त एक्शन करते दिखे सनी देओल, देखें VIDEO

Published : Jun 12, 2023, 12:53 PM ISTUpdated : Jun 12, 2023, 01:26 PM IST
Gadar 2

सार

'गदर' के मेकर्स ने 22 साल बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी 'गदर 2' का दमदार टीजर रिलीज किया है। इसे देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Gadar 2 Teaser Release: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल जल्द रिलीज होने वाला है। 'गदर 2' की रिलीज से पहले फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर वीडियो में तारा सिंह बने सनी देओल अपने परिवार के खातिर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

अब 'गदर 2' के इस शानदार टीजर को देखकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बड़ गई है। वहीं फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 

टीजर में पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आए सनी देओल

'गदर 2' के टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, जिसमें एक महिला कहती है, 'दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पाकिस्तान ले जाएगा।' इसके बाद सनी देओल की एंट्री होती है, जो अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आते हैं।

'गदर 2' के टीजर में सनी देओल का वही पुराना अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म में सनी देओल बने तारा सिंह अपने परिवार के लिए पाकिस्तानियों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आने वाले हैं। जहां गदर में सनी देओल हैंडपंप से पाकिस्तानियों की पिटाई करते दिखाई दिए थे तो वहीं गदर 2 में वो बैलगाड़ी के पहिए से पाकिस्तानियों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

11 अगस्त को रिलीज होगी 'गदर 2'

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। उस समय इस फिल्म का क्रेज इतना था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी करते थे। अब 11 अगस्त को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। अब देखना खास होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट फैंस को पसंद आता है या नहीं।

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें