9 महीने में दूसरी बार सलमान खान को मिली गैंगस्टर की धमकी, अब कहा- अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो

लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल जून में भी सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने उन्हें लिखे एक लेटर में उनका हाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात कही थी।

Gagan Gurjar | Published : Mar 15, 2023 7:23 AM IST / Updated: Mar 15 2023, 01:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. जेल में बैंड लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की ओर से एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) को धमकी मिली है। गैगस्टर की ओर से सलमान खान को चेतावनी दी गई है कि या तो वे माफी मांग लें या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। बिश्नोई ने इस बार यह धमकी एक इंटरव्यू के दौरान दी है। उसने कहा है कि वह सलमान का ईगो देर-सवेर तोड़ ही देगा। इंटरव्यू में बिश्नोई ने दावा किया है कि सलमान ने काले हिरण का शिकार का उसकी कम्युनिटी का अपमान किया है।

यह है बिश्नोई का धमकी भरा पूरा बयान

लॉरेंस बिश्नोई ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, "सलमान खान के लिए समाज के अंदर बेहद गुस्सा है। उसने मेरे समाज का अपमान किया है। उसके खिलाफ एक केस दर्ज कराया गया था, लेकिन उसने माफ़ी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगता है तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं। मेरे अंदर उसके लिए बचपन से ही गुस्सा है। देर-सवेर उसका घमंड तोड़ दूंगा। उसे हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज माफ़ करता है तो मैं उसे कुछ नहीं कहूंगा।"

पिछले साल जून में भी मिली थी धमकी

पिछले साल जून में मुंबई पुलिस ने एक अनजान शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, एक रोज़ जब सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर थे, तब एक एक बेंच पर उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा था, "मूसेवाला जैसा हाल कर दूंगा।" पत्र के नीचे LB भी लिखा हुआ था, जिसे देखकर अनुमान लगाया गया था कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई की है। दरअसल, इस घटना से कुछ दिन पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।

सलमान खान को मिली Y+ सुरक्षा

पिछले साल अगस्त में मुंबई पुलिस ने सलमान खान को आत्मरक्षा के लिए बंदूक का लाइसेंस जारी किया था। इसके अलावा कथिततौर पर पिछले साल नवम्बर में सलमान खान को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से Y+ सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, जिसके अनुसार चार हथियारबंद सुरक्षाकर्मी हमेशा उनके साथ रहेंगे।

1998 का है काले हिरण का शिकार मामला

बात काले हिरण यानी चिंकारा के शिकार के मामले की करें तो यह मामला 1998 में तब का है, जब 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास मथानिया में सलमान खान ने दो काले हिरणों का शिकार किया था। उस वक्त उनके साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी साथ थीं। 2006 में इस मामले में सलमान को पांच साल की जेल भी हुई थी। हालांकि, वे जमानत पर रिहा हो गए थे।

और पढ़ें…

मौनी रॉय ने बीच पर बिकिनी में दिए पोज, फोटोज देख लोग बोले- ये सब दिखाने से ज्यादा फ़िल्में नहीं मिलेंगी

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर: सतीश कौशिक के बाद सलमान खान संग काम कर चुके इस एक्टर का हुआ निधन

हनी सिंह के दिमाग में कैसे आया था रैपर बनने का आइडिया, जानिए उनके रॉकस्टार बनने की कहानी

Gaslight trailer:सारा अली खान की फिल्म के ट्रेलर ने फैन्स के रोंगटे खड़े हुए, देखते ही दिए ऐसे रिएक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!