हनीमून पर पकड़ा गया था शाहरुख खान का कौन सा झूठ? फिर जो गौरी ने किया वो...

Published : Oct 08, 2024, 12:37 PM ISTUpdated : Oct 08, 2024, 12:38 PM IST
gauri khan birthday

सार

गौरी खान, एक सफल बिजनेस वुमन और फिल्म प्रोड्यूसर, का जीवन कई अनकहे किस्सों से भरा है। जानिए शाहरुख से उनकी पहली मुलाकात, धर्म की दीवारों से पार पाकर हुई शादी और दार्जिलिंग के अनोखे हनीमून के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंटीरियर डिजाइनर, बिजनेसवुमन और फिल्म प्रोड्यूसर गौरी खान 54 साल की हो गईं हैं। शाहरुख खान की पत्नी गौरी का जन्म 1970 में दिल्ली में हुआ। दिल्ली में पली-बढ़ी गौरी ने फैशन डिजाइनिंग में डिग्री कोर्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से किया। आपको बता दें कि जब गौरी 14 साल की थी तभी उन्हें 18 साल के शाहरुख से प्यार हो गया था। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। पार्टी में हुई पहली मुलाकात के बाद शाहरुख भी गौरी के दीवाने को गए थे। दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर डेटिंग शुरू कर दी। जब शादी की बात आई तो दोनों का धर्म अलग होने की वजह से गौरी के परिवारवाले इसके तैयार नहीं थे। काफी मनाने के बाद आखिरकार घरवाले शादी के लिए माने थे।

कब हुई थी गौरी-शाहरुख खान की शादी

शाहरुख खान और गौरी की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी के वक्त शाहरुख की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, हालांकि, उन्होंने कुछ फिल्में साइन जरूर की थी। शाहरुख को सबसे पहले मौका हेमा मालिनी ने अपनी फिल्म दिल आशना है में दिया था, लेकिन उनकी पहली रिलीज दीवान थी, जिसने उन्हें स्टार बना दिया था।

गौरी-शाहरुख खान का हनीमून

गौरी से शादी के बाद शाहरुख खान फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए, जिसके कारण वे गौरी के साथ हनीमून पर नहीं जा पाए थे। बताया जाता है कि शाहरुख के पास उस वक्त उतने पैसे नहीं थे और वे गौरी को झूठ बोलकर पेरिस की जगह दार्जिलिंग लेकर गए थे। दरअसल, हुआ यूं कि शाहरुख फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग कर रहे थे और ये शूटिंग दार्जिलिंग में चल रही थी, तो उन्होंने सोचा मौका अच्छा और वे गौरी को लेकर दार्जिंलिंग पहुंच गए। दार्जिलिंग पहुंचने पर गौरी को शक हुआ और उन्होंने सवाल किया। तब शाहरुख ने कहा कि उन्होंने झूठ बोला था कि पेरिस जा रहे हैं। हालांकि, गौरी थोड़ा नाराज जरूर हुई थी, लेकिन बाद में मान गई थी।

बिजनेसवुमन है गौरी खान

गौरी खान बिजनेसवुमन है और कमाई के मामले में पति शाहरुख खान को तगड़ी टक्कर देती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी 1600 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। वे इंटीरियर डिजाइन का बिजनेस करतीं है, साथ ही सेलिब्रिटीज के घर भी डिजाइन करती हैं। उन्होंने कई मशहूर हस्तियों के अलावा मोहम्मद गद्दाफी, रॉबर्टो कैवल्ली और सद्दाम हुसैन जैसे हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटीज के घरों को भी डिजाइन किया है। गौरी को फॉर्च्यून मैगजीन की 50 सबसे पॉवरफुल वुमन में से एक नामित किया जा चुका है।

प्रोड्यूसर भी है गौरी खान

गौरी खान ने पति शाहरुख के साथ मिलकर 2002 में प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट स्थापित की थी। इस कंपनी की गौरी डायरेक्टर हैं। उनके रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले ओम शांति ओम, मैं हूं ना, हैप्पी न्यू ईयर, डियर जिंदगी, चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले, रईस, बदला, बॉब बिस्वास, जवान, डंकी सहित कई फिल्में बनी है।

ये भी पढ़ें...

श्वेता तिवारी की 24 साल की बेटी पलक की अबतक की 10 सबसे बवाल PHOTOS

रेखा के पति ने सुसाइड नोट में लिखा था एक खतरनाक 'सच', सिर्फ 7 महीने चली शादी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी