रणवीर सिंह का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल, फैंस ने कहा- भाई ने गजब कर डाला

रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर लॉन्च पर एक रोती हुई बच्ची को चुप कराते नजर आ रहे हैं।

अपनी पहली ही फिल्म से पहचान बनाना कोई आसान काम नहीं है, खासकर जब बात सुपरस्टार बनने की हो। 'बैंड बाजा बारात' जैसी पहली फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले रणवीर सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। धीरे-धीरे वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बनते गए। कई हिट फिल्में देने वाले रणवीर सिंह का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रणवीर सिंह बॉलीवुड फिल्म 'सिंघम अगेन' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे। लॉन्च में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। फैंस से बातचीत के दौरान रणवीर ने देखा कि भीड़ में एक बच्ची फंसकर रो रही है। यह देखते ही रणवीर भीड़ में उतरे और बच्ची को गोद में लेकर चुप कराने लगे। इसके बाद रणवीर ने बच्ची को उसकी मां को सौंप दिया और बच्ची के आंसू पोंछे और उसके सिर पर हाथ फेरा, यह सब वीडियो में देखा जा सकता है। ‌

Latest Videos

 

वीडियो सामने आने के बाद से ही कई लोग स्टार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। 'इसलिए भगवान ने रणवीर को बेटी का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने सोचा होगा कि वह भी मेरी बेटी की तरह है, फिलहाल रणवीर एक पिता हैं। वह अपनी नन्ही राजकुमारी को याद कर रहे होंगे', इस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से ही कई स्टार्स समेत रणवीर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

काफी लंबे इंतजार के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हुई थी। सभी ने बड़े उत्साह के साथ स्टार कपल का स्वागत किया था। आखिरकार 8 सितंबर को दीपिका ने एक बेटी को जन्म दिया. 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा