Bhool Bhulaiyaa 3 के ट्रेलर की नई रिलीज डेट रिवील, यहां होगा इवेंट

Published : Oct 08, 2024, 09:39 AM ISTUpdated : Oct 08, 2024, 10:07 AM IST
bhool bhulaiyaa 3 trailer

सार

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज़ टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज होगा। फिल्म इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की रिलीज का सभी को बेताबी से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर 6 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था लेकिन मेकर्स ने आखिरी वक्त पर अपनी प्लानिंग बदल दी और ट्रेलर रिलीज को पोस्टपोन कर दिया। खबरें है कि अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के ट्रेलर की वजह से भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को पोस्टपोन किया था। बता दें कि सिंघम अगेन का ट्रेलर सोमवार 7 अक्टूबर को रिलीज किया गया था, जो काफी बवाल मचाने वाला था। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसी बीच भूल भुलैया 3 के ट्रेलर रिलीज की नई डेट सामने आई हैं।

 

 

कब रिलीज होगा भूल भुलैया 3 का ट्रेलर

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 के ट्रेलर से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर अब 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। खबरें तो यह भी है कि मूवी का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में नहीं बल्कि जयपुर, राजस्थान में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भूल भुलैया 3 का ट्रेलर 3 मिनट से ज्यादा लंबा होगा। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। वैसे,हाल ही सामने आया फिल्म का टीजर देखकर कईयों के रोंगटे खड़े हो गए थे।

कब रिलीज होगी डायरेक्टर अनीज बज्मी की भूल भुलैया 3

डायरेरक्ट अनीज बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, भूल भुलैया 3 का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन से होगा। बता दें कि कार्तिक आर्यन एक बार फिर भूल भुलैया 3 में रूह बाबा का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में कार्तिक के साथ इस तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। इनके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, राजपाल यादव, राजेश शर्मा, अश्विनी कास्लेकर भी है। फिल्म का बजट 150 करोड़ है। इसके पहले 2022 में आई फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। 70 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 266.88 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

सुसाइड नोट में रेखा के लिए क्या लिखकर गए थे पति? चौंकाने वाला था खुलासा

क्यों शूटिंग से पहले RAMAYAN के रावण मांगते थे भगवान राम से माफी?

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी