क्या लिखा था रेखा के पति ने सुसाइड नोट में, शादी के 7 महीने बाद की थी आत्महत्या

सदाबहार अभिनेत्री रेखा की शादीशुदा जिंदगी महज 7 महीने ही चल सकी थी। उनके पति मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में रेखा को लेकर एक चौंकाने वाली बात लिखी थी। जानिए क्या था पूरा मामला?

Rakhee Jhawar | Published : Oct 7, 2024 4:52 PM IST / Updated: Oct 10 2024, 05:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सदाबहार एक्ट्रेस रेखा फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। रेखा के अफेयर्स-शादियां हमेशा ही चर्चा में रहे हैं। वैसे, एक्ट्रेस का नाम कइयों के साथ जुड़ा लेकिन उन्हें सच्चा प्यार कभी नसीब नहीं हुआ। अमिताभ बच्चन के साथ उनके प्यार के किस्से आज भी सुर्खियों में रहते हैं। कहा जाता है कि रेखा ने सच्चे प्यार का लंबे समय तक इंतजार किया और फिर उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी करने का फैसला किया। चंद मुलाकातों के बाद ही उन्होंने मुकेश से शादी का डिसीजन लिया। हालांकि, बाद में उन्हें लगा कि शादी करने का फैसला उन्होंने काफी जल्दी में लिया। शादी के 7 महीने के अंदर मुकेश ने आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट छोड़ गए। जब इस सुसाइड नोट का खुलासा हुआ तो इसमें रेखा को लेकर चौंकाने वाली बात लिखी थी।

Latest Videos

1990 में रेखा ने मुकेश अग्रवाल से शादी की

1990 में रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की। अग्रवाल एक सेल्फमेड एंटरप्रन्योर और किचनवेयर ब्रांड हॉटलाइन के मालिक थे। ऐसा माना जाता है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। यासिर उस्मान द्वारा लिखी रेखा की बायोग्राफी रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में इस बात जिक्र है कि उन्हें मुकेश अग्रवाल की मेंटल हेल्थ के बारे में शादी के बाद पता चला था। दोनों की मुलाकात एक म्युचुअल फ्रेंड फैशन डिजाइनर बीना रमानी के जरिए हुई थी। उन्होंने मुकेश को रेखा का क्रेजी फैन बताया था।

मुकेश अग्रवाल के सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलासा

रेखा-मुकेश अग्रवाल की मुलाकात हुई और कुछ ही दिनों में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कपल ने 4 मार्च 1990 को शादी की। कहा जाता है कि रेखा से शादी के साथ मुकेश परेशान रहने लगे थे। शादी के कुछ महीनों बाद रेखा जब एक इवेंट में हिस्सा लेने लंदन गई तो डिप्रेशन से जूझ रहे मुकेश ने अपने फार्महाउस पर आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना था कि मुकेश ने रेखा के दुप्पटे से फांसी लगाई थी और एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। सुसाइड नोट को जब पढ़ा गया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इसमें लिखा था- वो नहीं चाहते कि उनकी प्रॉपर्टी का कोई भी हिस्सा रेखा को दिया जाए। रेखा सक्षम हैं और खुद कमाई कर अपना गुजारा बेहतर तरीके से कर सकती हैं।

मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा पर लगे आरोप

मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद रेखा पर कई आरोप लगे। मीडिया में रेखा की खूब आलोचना हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश की मां ने रेखा को डायन तक कह दिया था। हालांकि, अग्रवाल फैमिली ने यह भी स्पष्ट किया था कि रेखा ने उसने कभी कुछ नहीं मांगा। पति के जाने के बाद रेखा फिर अकेली हो गईं। तब से लेकर अबतक उनका नाम कई बार अपने को-स्टार्स से जुड़ा लेकिन मजबूत रिश्ता किसी के साथ नहीं बन पाया।

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया था रेखा ने डेब्यू

रेखा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1958 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर साउथ की कई फिल्मों में काम किया। 1970 में आई फिल्म सावन भादो से रेखा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने हसीनों का देवता, ऐलान, दोस्त और दुश्मन, सजा, गौरा और काला, दो यार, किस्मत, नमक हराम, दो अनजाने, नागिन, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, राम बलराम, जुदाई, जाल, बीवी हो तो ऐसी, खून भरी मांग सहित कई फिल्मों में काम किया। 2014 में आई फिल्म सुपर नानी में वह आखिरी बार नजर आईं थी।

ये भी पढ़ें…

क्यों शूटिंग से पहले RAMAYAN के रावण मांगते थे भगवान राम से माफी?

बवाल हैं Singham Again के ये 11 डायलॉग्स, हरेक पर बजेगी सीटी और ताली

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन