Singham Again Trailer: ताबड़तोड़ एक्शन-थ्रिलर-धमाका, छा गई बाजीराव सिंघम की टीम

अजय देवगन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का धांसू और धमाकेदार ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। फिल्म इसी साल दिवाली पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। रिवील हुआ ट्रेलर धमाकेदार और एक्शन-थ्रिलर से भरा पड़ा है। आपको बता दें कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में सिंघम अगेन का ट्रेलर अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है। फिल्म के ट्रेलर 4.58 मिनट का है। ट्रेलर में बाजीराव सिंघम यानी अजय देवगन और उनकी टीम को ताबड़तोड़ एक्शन करते देखा जा सकता है। पूरे ट्रेलर में अजय देवगन छाए हुए है। इतना ही नहीं ट्रेलर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। अजय देवगन ने ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर का वीडियो शेयर कर लिखा- इतिहास खुद को दोहराने वाला है, सिंघम दोबारा आने वाला है.. #SinghamAgainTrailer #SinghamAgain 1 नवंबर को होगी रिलीज।

Latest Videos

कैसा है सिंघम अगेन का ट्रेलर

सिंघम अगेन का ट्रेलर काफी धांसू है। रिलीज के साथ इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बार सिंघम अगेन में रामायण की झलक देखने को मिल रही है। 4.58 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया कि बाजीराव सिंघम यानी अजय देवगन अपनी पत्नी अवनी यानी करीना कपूर और बेटे के साथ बैठा है। तीनों आपस में रामायण को लेकर बातें कर रहे हैं। सिंघम का बेटा रामायण के बारे में बात करते हुए अपने डैड बाजीराव से पूछता है कि अगर मां को कोई उठा कर ले गया मतलब कोई रावण टाइप का आदमी तो क्या आप मां को बचाने लंका तक जाएंगे। जिसपर सिंघम जवाब देते हैं- अपने बाप के बारे में गूगल पर सर्च कर ले, सिंघम क्या चीज है पता चल जाएगा। इसके बाद फिल्म में विलेन बने अर्जुन कपूर यानी डेंजर लंका करीना का किडनेप कर लेता है। इसके बाद शुरू होती जंग। ट्रेलर में दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एक्शन के साथ एंट्री होती है। दीपिका के जबरदस्त डायलॉग किसी को तालियां बजाने से नहीं रोक पाएंगे। वहीं, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और सबसे आखिरी में अक्षय कुमार की धांसू एंट्री ने सबका दिल जीत लिया। पूरे ट्रेलर में एक्शन-धमाका-ताबड़तोड़ गोलीबारी और बम के धमाके देखने को मिल रहे हैं।

कब रिलीज होगी सिंघम अगेन

रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन इसी साल दिवाली पर धमाका करने सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, दयानंग शेट्टी, श्वेता तिवारी, रवि किशन, जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान जबरदस्त कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का बजट 350 करोड़ है। फिल्म के प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे है।

ये भी पढ़ें...

सिंघम अगेन STARS FEES, कौन सबसे महंगा एक्टर, किसे मिली सबसे कम रकम

बच्चन फैमिली के लिए अनलकी है ऐश्वर्या राय, क्या बोले थे अमिताभ बच्चन?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम