
सलमान खान हमेशा किसी न किसी विवाद से घिरे रहते हैं। उनके साथ कई अभिनेत्रियों के नाम जुड़े, लेकिन वे अभी भी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं। 58 साल की उम्र में भी वे आज भी यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करने से पीछे नहीं हटते। परदे पर लड़कियों को किस न करने और गले न लगाने जैसी बातें कहकर उन्होंने बॉलीवुड के संस्कारी, महिलाओं का सम्मान करने वाले और संवेदनशील अभिनेता का तमगा हासिल कर लिया है.
लेकिन अब वे यौन उत्पीड़न पीड़िताओं का मज़ाक उड़ाने वाले बयान देकर मुश्किल में फंस गए हैं। कुछ साल पहले हुई इस घटना का वीडियो अब फिर से वायरल हो रहा है। सलमान खान के बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। अनुष्का शर्मा का सलमान खान के खिलाफ दिया गया यह पुराना वीडियो देखिए।
दरअसल, सलमान खान ने यह बयान 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' के बारे में दिया था। इसमें सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया था। फिल्म में काफी एक्शन सीन्स थे। शूटिंग के दौरान आई मुश्किलों के बारे में बताते हुए सलमान ने कहा था कि कई बार कुश्ती के सीन्स फिल्माने के बाद उन्हें ऐसा लगता था जैसे उनके साथ बलात्कार हुआ हो। किस चीज के लिए क्या मिसाल देनी चाहिए, इसकी समझ न होने के कारण सलमान खान लोगों के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि उस समय फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने यह बयान दिया था।
फिल्म में कुश्ती के कई सीन्स होने के कारण मुझे कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा था। मुझे 120 किलो वजनी पहलवान के साथ घंटों कुश्ती लड़नी पड़ती थी। उस दौरान जब मैं अखाड़े से बाहर निकलता था तो मुझे ऐसा लगता था जैसे मेरे साथ बलात्कार हुआ हो। मैं सीधा चलने में भी असमर्थ था। मेरी हालत बलात्कार पीड़िता जैसी हो जाती थी। इस पर फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाने वाली अनुष्का ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह की बातें बेहद शर्मनाक हैं। हीरो को सोच-समझकर बोलना चाहिए। सलमान अब भी अपने 'बिना फिल्टर' वाले व्यवहार पर कायम हैं। यही वजह है कि वे कई बार मुश्किल में पड़ जाते हैं। लेकिन उनके कद के व्यक्ति से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।