बिजेनसवुमेन के साथ गौरी खान फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। वे फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर हैं। उन्होंने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, रा वन, चेन्नई एक्सप्रेस, माई नेम इज खान, बिल्लू, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस, जवान, डंकी सहित फिल्में प्रोड्यूस की हैं।