शाहरुख खान की वजह से गौरी ने अपने घर वालों से बोला था झूठ, जानें क्या थी वजह?

Published : Apr 08, 2023, 09:32 AM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 09:34 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख और गौरी की शादी को 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं। आज भी बॉलीवुड में उनकी शादी सबसे चर्चित शादियों में से एक है, क्योंकि एक समय था जब गौरी के माता-पिता शाहरुख से शादी करने के उनके फैसले को लेकर उनसे नाखुश थे। 

PREV
16

गौरी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'उस समय इतनी कम उम्र में शादी का फैसला लेने के लिए हम दोनों बहुत यंग थे और वो भी के ऐसे व्यक्ति से जो फिल्मों में शामिल होने जा रहा था। मेरे माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे।'

26

गौरी ने आगे कहा था, 'इसके अलावा सबसे बड़ी बात ये थी कि वो अलग धर्म से आता था। मेरे माता-पिता को लगे कि वो (शाहरुख) हिंदू है, इसलिए हमने उनका नाम बदल कर अभिनव रख दिया था। लेकिन अब लगता है कि ये बहुत बचकानी और मूर्खों वाली हरकत थी।'

36

गौरी कहती हैं, ‘जब दिवाली आती है, तो मैं पूजा करती हूं और बाकी घरवाले मेरा साथ देते हैं। इसी तरह ईद के मौके पर शाहरुख लीड करते हैं और हम सब उन्‍हें फॉलो करते हैं।’

46

गौरी आगे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि यह सबसे खूबसूरत बात है कि हमारे बच्चे दोनों धर्मों को मानते हैं। मेरे बच्चे दिवाली, ईद, सभी खूब धूम-धाम से मनाते हैं।'

56

शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात 1984 में दिल्ली के क्लब में हुई थी। शाहरुख उस वक्त 19 साल के थे जबकि गौरी 14 साल की थीं। उसके बाद शाहरुख ने गौरी को प्रपोज किया था। गौरी ने हां भी कह दिया। लेकिन गौरी के घर वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। काफी मेहनत करने के बाद गौरी ने अपने घर वालों को मनाया और शाहरुख से शादी की।

66

आपको बता दें शाहरुख-गौरी ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की है। दोनों ने सबसे पहले कोर्ट मैरिज की थी, फिर दोनों ने निकाह किया और आखिर में उन्होंने 25 अक्टूबर, 1991 में हिंदू धर्म के मुताबिक शादी की थी।

और पढ़ें…

न्यासा देवगन ने जैसलमेर में दोस्तों संग सेलिब्रेट किया अपना प्री-बर्थडे, वायरल हुईं फोटोज

अल्लू अर्जुन की ये फिल्में रही ब्लॉक बस्टर, घर बैठे देख सकते हैं इस प्लेटफॉर्म पर

'बालिका वधू' की एक्ट्रेस ने दिया प्री-मैच्योर बेटी को जन्म, एक्ट्रेस ने खुद बताया अभी कैसी है बाबी की हालत

अदनान सामी ने दूसरी पत्नी का बनाया था न्यूड वीडियो ! इंग्लैंड में नहीं रावलपिंडी में हुआ था जन्म, भाई जुनैद ने लगाए आरोप

Recommended Stories