Who Is Asrani Wife Manju: दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी के निधन के बाद उनकी पत्नी मंजू असरानी चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने पति की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए असरानी का अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से कर दिया। जानिए मंजू असरानी के बारे में सबकुछ.…
असरानी की पत्नी ने उनका अंतिम संस्कार गुपचुप क्यों किया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, असरानी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मौत की खबर किसी को ना दी जाए। क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनके संस्कार पर किसी तरह की भीड़भाड़ हो और कोई हंगामा किया जाए। असरानी ने मंजू को यह भी कहा था कि उनके अंतिम संस्कार के बाद ही उनकी मौत की खबर लोगों को मिलनी चाहिए। मंजू ने ऐसा ही किया और 20 अक्टूबर 2025 को उनके निधन के बाद तकरीबन 15-20 लोगों की मौजूदगी में सांताक्रूज स्थित शांतिनगर श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया और फिर उनके निधन की खबर पब्लिकली दी।
गोवर्धन असरानी की पत्नी मंजू बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं। शादी से पहले उन्हें मंजू बंसल के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 1970 के दशक में कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'चोर सिपाही', 'नालायक', 'चांदी सोना', 'कबीला', 'उधार का सिंदूर', 'नमक हराम' और 'आज की ताजा खबर' शामिल हैं।
35
फिल्म के से पर ही पहली बार मिले थे असरानी-मंजू?
रिपोर्ट्स की मानें तो असरानी और मंजू की पहली मुलाक़ात 1970 के दशक में फिल्म के सेट पर ही हुई थी। शादी से पहले दोनों ने 'आज की ताजा खबर' और 'नमक हाराम' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। साथ काम करते-करते दोनों को प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली।
शादी के बाद भी असरानी और मंजू ने कई फिल्मों में साथ काम किया। इनमें 'तपस्या', 'चांदी सोना', 'जान-ए-बहार', 'जुर्माना', 'नालायक' और 'सरकारी मेहमान' जैसी फ़िल्में शामिल हैं। 1980 में असरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम नहीं सुधरेंगे' में भी दोनों ने साथ काम किया था।
55
एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं मंजू असरानी
शादी के बाद धीरे-धीरे मंजू ने अपने करियर से ज्यादा परिवार पर ध्यान देना शुरू किया और असरानी को सपोर्ट करने लगीं। उन्होंने खुद को लो-प्रोफाइल कर लिया। हालांकि, इसी दौरान 1995 में मंजू ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा और फिल्म 'मां की ममता' डायरेक्ट की थी, जिसमें रजनी बाला, रीता भादुड़ी, ब्रह्मचारी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। हालांकि, इसके बाद वे क्या करती हैं और कैसे गुजारा कर रहीं इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है।