
Govinda Sunita Ahuja Separation News: गोविंदा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहूजा से तलाक लेने जा रहे हैं। इन खबरों के बीच फिल्ममेकर पहलाज निहलानी का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वो उनके रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। निहलानी, जिन्होंने गोविंदा के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था, लेकिन बाद में उनके बीच अनबन हो गई, ने एक बार जोर देकर कहा था कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, दोनों का रिश्ता अटूट है।
गोविंदा के कथित अफेयर्स के बारे में लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर बात करते हुए, निहलानी ने कहा था, 'सुनो, सुनीता और गोविंदा के प्यार के बीच कोई नहीं आ सकता है। सुनीता अपनी बात कहती हैं, और गोविंदा कभी नहीं भटकते। अगर गोविंदा के 10 अफेयर भी हों, तो भी उनकी शादी बची रहेगी। वे हमेशा अलग-अलग रहे हैं। गोविंदा हमेशा अपनी मीटिंग दूसरे बंगले में करते थे, क्योंकि वो देर से सोते हैं। बाकी समय वो हमेशा उनके साथ रहती हैं। उनके पास अभी एक भी फिल्म नहीं है, लेकिन वो डेली शोज करते हैं और वो उनके बिजनेस मैटर्स को संभालती हैं।'
ये भी पढ़ें..
अक्षय कुमार ने शुरू की Haiwaan की शूटिंग, सैफ अली खान के लिए खूब मजे, देखें Video
दिलचस्प बात यह है कि सुनीता ने खुद एक बार स्वीकार किया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था, 'हमारे दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे रहते हैं। हम फ्लैट में रहते हैं, जबकि वो अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं। उन्हें बातें करना बहुत पसंद है, इसलिए वो 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी साथ रहते हैं।' बता दें कि हाउटरफ्लाई के पास वो दस्तावेज, जिससे कपल के अलग होने की खबर फैल गई, जिनमें बताया गया था कि सुनीता ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। अदालत ने गोविंदा को तलब किया था, उन्होंने मई 2025 में कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद ही जवाब दिया।